कमल हासन ने कई बेहतरीन फिल्में देकर दर्शकों का मनोरंजन किया है. (Twitter@ KamalHaasan Our Pride)
मुंबई. कमल हासन (Kamal Haasan) का नाम लेते ही एक ऐसे अभिनेता की तस्वीर उभरकर सामने आती है, जिसने मनोरंजन जगत में कई आयाम गढ़े हैं. अपने किरदारों को उन्होंने इस कदर जिया है कि वे आज भी लोगों के जेहन में बसे हुए हैं. ऐसी ही एक तमिल फिल्म उन्होंने की थी ‘मूंद्रम पिराई’. यह इतनी खूबसूरत लव स्टोरी थी कि आज भी लोगों के जेहन में मौजूद है. फिल्म की सफलता को देखते हुए इसे हिन्दी में फिर से बनाया गया था और इसमें भी कमल ने ही लीड रोल प्ले किया था. इससे पहले कि आप इस फिल्म का हिन्दी नाम गूगल करें आइए, हम ही आपको इसकी डिटेल बता देते हैं.
कमल हासन का जन्म 7 नवम्बर 1954 को परमाकुडी में हुआ था. उन्होंने अपने कॅरियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं. इन फिल्मों में तमिल फिल्म ‘मूंद्रम पिराई’ भी शामिल है. इसका हिन्दी रीमेक ‘सदमा’ के नाम से किया गया था. 1983 में आई इस हिट फिल्म को बालनाथन बेंजामिन महेंद्र ने निर्देशित किया था. फिल्म में कमल के अपॉजिट श्रीदेवी (Sridevi) थीं. इस फिल्म ने सफलता के झंडे गाढ़ दिए थे और 3 फिल्मफेयर अपने नाम किए थे.
हर दर्शक हो गया था एक्टिंग का कायल
कमल हासन की इस फिल्म को भले ही सालों बीत गए हों लेकिन आज भी क्लासिक फिल्मों में ‘सदमा’ का नाम शामिल है. कमल और श्रीदेवी दोनों के लिए ही यह फिल्म मील का पत्थर साबित हुई थी. कमल की इस फिल्म में एक्टिंग ने दर्शकों को उनका दीवाना बना दिया था. फिल्म के क्लाइमेक्स में श्रीदेवी का ट्रेन में जाना और कमल ‘सोमू’ का उन्हें अपनी याद दिलाना आज भी दर्शकों की आंख में आंसू ला देता है.
फिल्म की कहानी और गाने दोनों ही काफी हिट हुए थे. फिल्म में साउथ स्टार सिल्क स्मिथा भी अहम रोल में थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kamal Hasan, Sridevi
खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं जया किशोरी, इनकी सादगी के सब हैं कायल; मनमोहक मुस्कान के क्या कहने!
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 75वीं पुण्यतिथि, पढ़ें उनके अनमोल विचार, बदल सकते हैं आपकी जिंदगी
PHOTOS: मुस्लिम परिवार काली मंदिर में करवा रहा रामायण पाठ, भंडारे में 10000 लोग होंगे शामिल, आमंत्रण पत्र वायरल