कमल हासन-रति अग्निहोत्री की पहली हिंदी रोमांटिक फिल्म.
मुंबई: 80-90 के दशक में बनी कमल हासन (Kamal Hasaan) और रति अग्निहोत्री (Rati Agnihotri) की फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ ने अपने दौर में खूब हंगामा मचाया था. इस जोड़ी के प्यार को और इन्हें फिल्म में एक दूजे के साथ जीने-मरने की कसमें खाते देख, थियेटर में बैठे कई प्रेमी जोड़े भी सिसक उठते थे. साउथ के प्रसिद्ध फिल्मेकर के बालाचंदर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ से युवा इतने इंस्पायर हो रहे थे कि फिल्म को लेकर खूब बवाल भी मचा था.
बरसों पहले रिलीज हुई मोहब्बत भरी फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ के गाने आज भी बेहद पॉपुलर हैं. ‘सोलह बरस की बाली उमर को सलाम’, ‘हम बने तुम बने एक दूजे के लिए’, ‘तेरे मेरे बीच में कैसा हैं ये बंधन अनजाना’ इन गानों को सुनते ही लोग एक बार फिर उस दौर में पहुंच जाते हैं जहां वासु और सपना दुनिया जहां से बेखबर घरवालों से बगावत कर एक साथ हो जाना चाहते हैं.
राज कपूर ने दी थी क्लामैक्स बदलने की सलाह
इस फिल्म के गाने और कसी हुई कहानी तो शानदार थी लेकिन क्लाइमैक्स को लेकर थोड़ी उलझन थी. जब के बालाचंदर ने अपने दोस्त राज कपूर को फिल्म रिलीज करने से पहले दिखाई तो राज साहब ने क्लाइमैक्स बदलने की सलाह दी. बालाचंदर नहीं माने और फिल्म जैसी बनी थी, वैसी ही रिलीज करने का फैसला ले लिया.
अड़े रहे के बालाचंदर, खुद ही रिलीज की फिल्म
नुकसान के डर से कोई डिस्ट्रीब्यूटर्स फिल्म खरीदने के लिए तैयार नहीं हुआ. जब सबने ‘एक दूजे के लिए’ खरीदने से इनकार कर दिया तो खुद के बालाचंदर ने पैसे लगाकर फिल्म रिलीज की. फिल्म जबरदस्त हिट हुई और बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई कर डाली तो डिस्ट्रीब्यूटर्स बहुत पछताए. मात्र 10 लाख की लागत से बनी फिल्म ने 10 करोड़ की कमाई 80 के दशक में कर डाली थी. साल 1981 में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल रही.
जान देने लगे थे प्रेमी जोड़े
फिल्म की कहानी में सपना और वासु की फैमिली जब जाति की वजह से दोनों के खिलाफ हो जाती है और अलग करने की हर तरह के हथकंडे अपनाते हैं. दोनों अलग तो हो जाते हैं लेकिन एक साथ कूदकर जान दे देते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म रिलीज होते ही देशभर से कई मामले जान देने के आने लगे थे. फिल्म का क्लाइमैक्स बदलने का सरकारी दबाव पड़ा. विरोध देखते हुए बालाचंदर ने क्लाइमैक्स बदल दिया. कुछ समय बाद दर्शकों ने ही क्लाइमैक्स बदलने का विरोध जताया तो फिर पुराने क्लाइमैक्स के साथ फिल्म दिखाई गई.
.
Tags: Entertainment Special, Kamal hassan
बुढ़ापे में शादी कर ट्रोल्स के निशाने पर आए आशीष विद्यार्थी, तो दिया करारा जवाब- बोले- 'तो क्या ऐसे ही मर जाएं'
अतीक-अशराफ और संजीव जीवा के हत्यारों की एक सी है कहानी, जानें वो 5 बातें जो दोनों शूटआउट केस में हू-ब-हू
बला की खूबसूरत है लड़की, फिर भी लोग उड़ाते हैं मज़ाक, कोई गाय तो कोई कह देता था जिराफ!