मलयालम एक्टर अनिल पी का निधन.
मुंबईः साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर अनिल पी (Anil P) का शुक्रवार की शाम निधन हो गया. इस घटना की खबर से साउथ फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका पहुंचा है. एक्टर के निधन (Anil P Died) की खबर से उनके फैन भी दुखी हो गए हैं. क्रिसमस के मौके पर एक्टर के निधन की खबर आने से उनके फैंस काफी निराश हैं. सोशल मीडिया पर अनिल पी के निधन (Anil P Passes Away) को लेकर शोक की लहर छाई हुई है. बताया जा रहा है कि अनिल पी शूटिंग के सिलसिले में बाहर गए थे, जहां वह दोस्तों के साथ कुछ समय बिताने के लिए निकल गए.
दोस्तों संग समय बिताने के लिए वह डैम गए हुए थे. जहां नहाते वक्त वे पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई. डैम से निकालकर एक्टर को अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस खबर के मिलते ही इंडस्ट्री के तमाम लोगों ने अनिल पी के निधन को लेकर सोशल मीडिया पर दुख जाहिर किया है.
Nothing. I have nothing to say. Hope you’re at peace Anil etta. 💔 pic.twitter.com/B6hOHGffkA
— Prithviraj Sukumaran (@PrithviOfficial) December 25, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Tollywood