मुंबई. कोरोना के कहर ने हाहाकार मचा रखा है. देश में लगातार बढ़ते मामले के बीच अब बॉलीवुड (Bollywood) की पंगा क्वीन यानी कंगना रनौत (Kangana Ranaut covid positive) भी कोरोना का शिकार हो गई हैं. उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने फैंस को ये जानकारी दी है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. उन्होंने बताया कि वह डॉक्टर्स की सलाह ले रही हैं.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ ये जानकारी शेयर की बहैं. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह ध्यान करती नजडर आ रही हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- ‘पिछले कुछ दिनों से मैं थकान और कमजोरी महसूस कर रही थी और मेरी आंखों में हल्की जलन हो रही थी. हिमाचल जाने की उम्मीद में कल मैंने अपना टेस्ट कराया था और आज इसका रिजल्ट आया है. मैं कोविड पॉजिटिव हूं. मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. मुझे बिल्कुल भी नहीं पता था कि यह वायरस मेरे शरीर में है. अब मुझे पता है मैं इसे खत्म कर दूंगी.'
कंगना आगे लिखा‘अगर आप डर गए तो यह आपको और डराएगा. आइए इस कोविड 19 को खत्म करते हैं. यह कुछ भी नहीं है एक मामूली सा फ्लू है, जिसे बहुत अधिक दबाया गया था और अब ये कुछ लोगों पर है. हर हर महादेव. '
कोरोना के फैंस को जैसे ही उनके कोविड पॉजिटिव होने का जानकारी मिली. तब से वह लगातार उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआं कर रहे हैं.
आपको बता दें कि कंगना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और देश-विदेश के मुद्दों पर अपनी राय देती रहती हैं. हाल ही में बंगाल चुनाव के नतीजों को बाद उन्होंने बंगाल हिंसा के खिलाफ जमकर बयानबाजी की, जिसके बाद उनके ट्विटर अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया है.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kangana Ranaut
FIRST PUBLISHED : May 08, 2021, 10:46 IST