होम /न्यूज /मनोरंजन /कंगना रनौत बोलीं-'स्टंट के मामले में, मैं टॉम क्रूज से बेहतर' तो सोशल मीडिया पर वायरल हुए मीम्स- 'चल झूठी'

कंगना रनौत बोलीं-'स्टंट के मामले में, मैं टॉम क्रूज से बेहतर' तो सोशल मीडिया पर वायरल हुए मीम्स- 'चल झूठी'

कंगना रनौत ने टॉम क्रूज से भी तुलना की.

कंगना रनौत ने टॉम क्रूज से भी तुलना की.

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक ट्वीट किया है, कंगना ने हॉलीवुड (Hollywood) की 'द ग्लेडिएटर' और 'द लास्ट समुराय' जैसी ...अधिक पढ़ें

    मुंबई. बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने हॉलीवुड (Hollywood) की ऑस्कर विनिंग एक्ट्रेस मेर‍िल स्ट्रीप (Meryl Streep) से की थी. मेरिल स्ट्रीप से तुलना के बाद कंगना ने टॉम क्रूज (Tom Cruise) से अपनी तुलना की. उन्होंने ट्वीट कर दावा किया कि वह स्टंट के मामले में, टॉम क्रूज से बेहतर. सोशल मीडिया (Social Media) पर ये ट्वीट देखने के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं, यूजर्स ने एक बार फिर उनपर जोरदार निशाना साधा.

    कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक ट्वीट किया है, कंगना ने हॉलीवुड (Hollywood) की ‘द ग्लेडिएटर’ और ‘द लास्ट समुराय’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों के एक्शन डायरेक्टर निक पोवेल के एक बयान का हवाला देते हुए खुद को टॉम से बेहतर बताया है, जिसमें पोवेल ने ‘मणिकर्णिका (Manikarnika)’ फिल्म में एक्शन सीन्स के लिए कंगना की तारीफ की थी.

    " isDesktop="true" id="3455383" >

    कंगना ने लिखा, ‘बहुत परेशान हैं लिब्रुज. ये देखो हॉलीवुड से मशहूर एक्शन डायरेक्टर ने कहा है कि एक्शन के मामले में मैं टॉम क्रूज से भी बेहतर हूं. हा हा हा… बेचारे लिब्रुज और तड़पो’. कंगना का ये ट्वीट देखने के बाद लोगों ने उन्हें उनकी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ की याद भी दिखा दी, जिसमें उन्होंने लकड़ी के घोडे पर बैठकर स्टंट किए थे.

     Kangana Ranaut, Kangana Ranaut funny memes, Social Media, Viral tweet, Kangana Ranaut claims she better than Tom Cruise, Kangana Ranaut Tweet, News 18, Network 18, कंगना रनौत, कंगना रनौत मीम्स, सोशल मीडिया, वायरल ट्वीट, कंगना रनौत बोलीं मैं टॉम क्रूज बेहतर, कंगना रनौत ट्वीट, न्यूज 18, नेटवर्क 18

    एक यूजर ने इस मीम के साथ कंगना पर तंज कसते हुए लिखा कि दुनिया में किसी भी विषय पर चर्चा हो रही होती है तो कंगना का रिएक्शन कुछ ऐसा ही होता है. ‘मैं… मेरे को सब आता है, मैं एक्सपर्ट हूं…’.  Kangana Ranaut, Kangana Ranaut funny memes, Social Media, Viral tweet, Kangana Ranaut claims she better than Tom Cruise, Kangana Ranaut Tweet, News 18, Network 18, कंगना रनौत, कंगना रनौत मीम्स, सोशल मीडिया, वायरल ट्वीट, कंगना रनौत बोलीं मैं टॉम क्रूज बेहतर, कंगना रनौत ट्वीट, न्यूज 18, नेटवर्क 18

    एक यूजर ने मणिकर्णिका की मेकिंग की एक छोटी सी क्लिप शेयर करते हुए व्यंग्यात्मक लहजे में लिखा कि ‘1000 टॉम क्रूज के बराबर एक कंगना रनौत’.

     Kangana Ranaut, Kangana Ranaut funny memes, Social Media, Viral tweet, Kangana Ranaut claims she better than Tom Cruise, Kangana Ranaut Tweet, News 18, Network 18, कंगना रनौत, कंगना रनौत मीम्स, सोशल मीडिया, वायरल ट्वीट, कंगना रनौत बोलीं मैं टॉम क्रूज बेहतर, कंगना रनौत ट्वीट, न्यूज 18, नेटवर्क 18

    प्रशांत ने शेयर किया है, उसमें बैकग्राउंड में मशहूर गाना ‘लकड़ी की काठी, काठी पे घोड़ा’ सुनाई दे रहा है जो कि एडिटेड है. इसे शेयर करते हुए उन्‍होंने कैप्‍शन दिया, ‘झांसी की रानी!’

     Kangana Ranaut, Kangana Ranaut funny memes, Social Media, Viral tweet, Kangana Ranaut claims she better than Tom Cruise, Kangana Ranaut Tweet, News 18, Network 18, कंगना रनौत, कंगना रनौत मीम्स, सोशल मीडिया, वायरल ट्वीट, कंगना रनौत बोलीं मैं टॉम क्रूज बेहतर, कंगना रनौत ट्वीट, न्यूज 18, नेटवर्क 18

    आपको बता दें कि इससे पहले कंगना ने इंस्टाग्राम और ट्व‍िटर पर अपनी अब तक की फिल्मों में अपने बदले हुए लुक्स और कैरेक्टर्स का वीड‍ियो शेयर किया. इसी के साथ उन्होंने कहा कि उनमें मेर‍िल स्ट्रीप की तरह रॉ टैलेंट है. इतना ही नहीं कंगना ने ये भी कहा कि वे गैल गडॉट की तरह एक्शन और ग्लैमर भी कर सकती हैं.

    Tags: Kangana Ranaut, Tom Cruise

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें