कंगना रनौत ने टॉम क्रूज से भी तुलना की.
मुंबई. बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने हॉलीवुड (Hollywood) की ऑस्कर विनिंग एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप (Meryl Streep) से की थी. मेरिल स्ट्रीप से तुलना के बाद कंगना ने टॉम क्रूज (Tom Cruise) से अपनी तुलना की. उन्होंने ट्वीट कर दावा किया कि वह स्टंट के मामले में, टॉम क्रूज से बेहतर. सोशल मीडिया (Social Media) पर ये ट्वीट देखने के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं, यूजर्स ने एक बार फिर उनपर जोरदार निशाना साधा.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक ट्वीट किया है, कंगना ने हॉलीवुड (Hollywood) की ‘द ग्लेडिएटर’ और ‘द लास्ट समुराय’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों के एक्शन डायरेक्टर निक पोवेल के एक बयान का हवाला देते हुए खुद को टॉम से बेहतर बताया है, जिसमें पोवेल ने ‘मणिकर्णिका (Manikarnika)’ फिल्म में एक्शन सीन्स के लिए कंगना की तारीफ की थी.
कंगना ने लिखा, ‘बहुत परेशान हैं लिब्रुज. ये देखो हॉलीवुड से मशहूर एक्शन डायरेक्टर ने कहा है कि एक्शन के मामले में मैं टॉम क्रूज से भी बेहतर हूं. हा हा हा… बेचारे लिब्रुज और तड़पो’. कंगना का ये ट्वीट देखने के बाद लोगों ने उन्हें उनकी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ की याद भी दिखा दी, जिसमें उन्होंने लकड़ी के घोडे पर बैठकर स्टंट किए थे.
एक यूजर ने इस मीम के साथ कंगना पर तंज कसते हुए लिखा कि दुनिया में किसी भी विषय पर चर्चा हो रही होती है तो कंगना का रिएक्शन कुछ ऐसा ही होता है. ‘मैं… मेरे को सब आता है, मैं एक्सपर्ट हूं…’.
एक यूजर ने मणिकर्णिका की मेकिंग की एक छोटी सी क्लिप शेयर करते हुए व्यंग्यात्मक लहजे में लिखा कि ‘1000 टॉम क्रूज के बराबर एक कंगना रनौत’.
Jhansa ki Rani! pic.twitter.com/64VZ7M94Ce
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) February 9, 2021
प्रशांत ने शेयर किया है, उसमें बैकग्राउंड में मशहूर गाना ‘लकड़ी की काठी, काठी पे घोड़ा’ सुनाई दे रहा है जो कि एडिटेड है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, ‘झांसी की रानी!’
आपको बता दें कि इससे पहले कंगना ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपनी अब तक की फिल्मों में अपने बदले हुए लुक्स और कैरेक्टर्स का वीडियो शेयर किया. इसी के साथ उन्होंने कहा कि उनमें मेरिल स्ट्रीप की तरह रॉ टैलेंट है. इतना ही नहीं कंगना ने ये भी कहा कि वे गैल गडॉट की तरह एक्शन और ग्लैमर भी कर सकती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kangana Ranaut, Tom Cruise
IPL 2023: खतरनाक फॉर्म में CSK का खिलाड़ी, वर्ल्ड चैंपियन को किया परेशान, अपने ही साथियों के लिए बनेगा काल
कैसे पता चलता है ट्रेन से अलग हो गए हैं डिब्बे, 1 नहीं कई हैं तरीके, ऐसी स्थिति में क्या करता है चालक
Akanksha Dubey: आखिर बनारस के होटल में क्या कर रही थीं भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे, क्या हुआ था 24 घंटे पहले? जानें हर डिटेल