नए साल के मौके पर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी आने वाली फिल्म 'धाकड़' की टीम के लिए ब्रंच रखा. जिसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें शेयर कर जानकारी भी दी. वहीं न्यू ईयर के मौके पर कंगना ने जमकर मस्ती भी की. उन्होंने अपने परिवार के साथ भी क्वालिटी टाइम स्पेंड किया, जिसकी एक झलक उनकी बहन रंगोली चंदेल द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में देखने को मिली. इस वीडियो में कंगना अपने भतीजे (Nephew) के साथ डांस (Dance) करती दिख रही हैं. वहीं वीडियो में कंगना भी बिल्कुल बच्ची बनी नजर आ रही हैं.
की बहन रंगोली चंदेल ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें कंहना व्हाइट रंग की ड्रेस पहने हुए दिख रही हैं. वो एक सोफे पर बैठी हैं और उनके आस-पास कई बच्चे जांस करते दिखाई दे रहे हैं. इन बच्चों में कंगना के भतीजे भी नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही बैकग्राउंड में कंगना की फिल्म 'तनु वेड्स मनु' की फिल्म का गाना 'साडी गली' बजता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं वीडियो के आखिर में दिख रहा है कि कंगना अपने भतीजे की टाई पकड़ लेती हैं. यहां देखें रंगोली द्वारा शेयर किया गया वीडियो-
इस वीडियो को शेयर करते हुए रंगोली ने कैप्शन में गाने की ही लाइन लिखी हैं- 'Kadi Saddi gali pull ke bhi aaya karo...' वीडियो में दिख रहा है कि कंगना बच्चों के बीच बच्ची की तरह ही डांस करती हैं और उनकी मस्ती देखते हुए बाकी बच्चे भी जमकर डांस कर रहे हैं. वहीं वीडियो में कंगना और उनके भतीजे की बॉन्डिंग भी बेहद खूबसूरत दिख रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 01, 2021, 19:01 IST