'सेल्फी' को कंगना रनौत ने बताया फ्लॉप फिल्म. (फोटो साभार: kanganaranaut/karanjohar/Instagram)
मुंबई: तमाम प्रचार-प्रमोशन के बावजूद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) स्टारर फिल्म ‘सेल्फी’ की ओपनिंग खराब रही. पहले दिन बॉक्स ऑफिस के निराशाजनक कलेक्शन ने मेकर्स और एक्टर्स को दुखी कर दिया. ऐसे में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने फिल्म को फ्लॉप ठहराते हुए अक्षय-इमरान को नहीं बल्कि करण जौहर (Karan Johar) को आड़े हाथ लिया.
साल 2023 में अक्षय कुमार की पहली फिल्म ‘सेल्फी’ दर्शकों को पसंद नहीं आ रही. इस फिल्म से लंबे समय बाद इमरान हाशमी ने पर्दे पर वापसी की है. राज मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर करण जौहर हैं. 100 करोड़ की लागत से बनी फिल्म पहले दिन 3 करोड़ की कमाई कर पाई ‘सेल्फी’ की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट में अक्षय और कंगना की तुलना की गई है.
कंगना ने कहा पहले दिन 10 लाख ही कमाए
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मीडिया रिपोर्ट्स को शेयर कर करण जौहर को ट्रोल किया है. कंगना ने बिना नाम लिए अपनी लास्ट रिलीज ‘धाकड़’ से ‘सेल्फी’ के ओपनिंग कलेक्शन की तुलना करते हुए लिखा ‘करण जौहर की फिल्म सेल्फी ने पहले दिन मुश्किल से 10 लाख कमाए, उस तरह से किसी ट्रेड या मीडिया पर्सन ने इस बारे में बात की. जिस तरह से वे मुझे परेशान करते हैं उस तरह से मजाक उड़ाना या धमकाना तो भूल ही जाइए’.
मैं ‘सेल्फी’ के फ्लॉप की न्यूज तलाश रही थी
वहीं कंगना ने एक न्यूजपेपर में छपी खबर को शेयर किया. हेडलाइन थी कंगना रनौत का मेल वर्जन’, इस पर तंज कसते हुए कंगना ने लिखा ‘मैं सेल्फी फ्लॉप के बारे में न्यूज तलाश रही थी तो पाया कि सभी न्यूज मेरे बारे में है..ये भी मेरी ही गलती है, आगे लिखा ‘वाह भाई करण जौहर वाह’. एक और पोस्ट लिखा ‘सेल्फी के फेल्योर के लिए मुझे और अक्षय सर को ब्लेम करते हुए सैकड़ो आर्टिकल भरे हैं लेकिन कहीं भी करण जौहर का नाम मेंशन नहीं है, इस तरह से माफिया न्यूज को मैन्यूपुलेट करते हैं और अपना नैरेटिव सेट करते हैं’.
100 करोड़ी की लागत से बनी है ‘सेल्फी’
बता दें कि इस फिल्म को पृथ्वीराज प्रोडक्शंस. केप ऑफ गुड फिल्म्स, स्टार स्टूडियोज, मैजिक फ्रेम्स और करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. अक्षय कुमार, इमरान हाशमी के अलावा ‘सेल्फी’ फिल्म में डायना पेंटी, नुसरत भरुचा भी हैं. फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी निराशाजनक है. 100 करोड़
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akshay kumar, Akshay Kumar films, Kangana Ranaut, Karan johar