कंगना रनौत ने फैन के पूछने पर बताया नास्तिक होने की वजह, बेबाकी से दिए कई सवालों के जवाब

कंगना ने अपने दादाजी को याद किया. (फोटो साभार : Kangana Ranaut /twitter)
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल में अपने फैंस के तमाम सवालों के बेबाकी के साथ जवाब दिए. उन्होंने ट्विटर (Twitter) पर बताया कि वह नास्तिक कैसे बनी और राजनीति (Kangana Ranaut Politics) को लेकर उनकी क्या योजनाएं हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: March 21, 2021, 12:10 AM IST
नई दिल्लीः सोशल मीडिया (Social Media) पर बेबाकी से अपनी बात रखने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने फैंस के सवालों का उसी अंदाज से जवाब भी देती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. पिछले दिनों जब कंगना से राजनीति में आने के बारे में सवाल पूछा गया तो एक्ट्रेस ने सहजता से इसका जवाब दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर राजनीति को लेकर अपना प्लान बताया. जब एक यूजर ने नास्तिकवाद (Kangana Ranaut atheist) के बारे में सवाल किया तो कंगना ने उसका भी जवाब दिया. उन्होंने खुलकर अपनी आस्था के बारे में बताया.
नास्तिकवाद के सवाल पर कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'इसके पीछे मेरे दादाजी का हाथ है. वह नास्तिक थे, उनके विचारों का मुझ पर बहुत असर पड़ा था. वह बहुत विद्वान और अपने जीवन में सफल व्यक्ति थे. ईश्वर और आस्था को लेकर अक्सर लोगों से बहस किया करते थे. उन्होंने लोगों को साइंस और ईश्वर के बारे में काफी समझाया था.'

कंगना ने फैंस को बताया कि वह अपने दादा की वजह से नास्तिक हुईं. कंगना के मुताबिक उनके दादाजी हर बात को साइंस की कसौटी पर परखने वाले इंसान थे. कुंडलनी के बारे में कंगना ने लिखा, 'वह साइंस की स्टूडेंट रहीं. बड़े होने के साथ कुंडलनी की वजह से उन्हें योग साइंस के बारे में एक्सपेरिमेंट करने की समझ हुई.'

पिछले दिनों राजनीति में आने के सवाल पर कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, 'मुझे 2019 के लोकसभा चुनाव में ग्वालियर से लड़ने का विकल्प दिया गया था. हिमाचल प्रदेश की जनसंख्या 70 से 80 लाख है. यहां पर गरीबी और अपराध अधिक नहीं है. अगर मैं राजनीति में आती हूं तो मैं ऐसे राज्य में आऊंगी जहां पर चुनौतियां बहुत ज्यादा होंगी और मैं मेहनत करके रानी बनने का प्रयास करूंगी.'
बता दें कि कंगना रनौत के फैंस को उनकी अगली फिल्म 'थलाइवी' के रिलीज का इंतजार है. कंगना के बर्थडे 23 मार्च के दिन उनके जीवन की सबसे बड़ी फिल्म 'थलाइवी' का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा. फिल्म की रिलीज को यादगार बनाने के लिए कंगना और फिल्म थलाइवी की टीम कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं.
नास्तिकवाद के सवाल पर कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'इसके पीछे मेरे दादाजी का हाथ है. वह नास्तिक थे, उनके विचारों का मुझ पर बहुत असर पड़ा था. वह बहुत विद्वान और अपने जीवन में सफल व्यक्ति थे. ईश्वर और आस्था को लेकर अक्सर लोगों से बहस किया करते थे. उन्होंने लोगों को साइंस और ईश्वर के बारे में काफी समझाया था.'

(फोटो साभारः Twitter/Kangana Ranaut)

(फोटो साभारः Twitter/Kangana Ranaut)
पिछले दिनों राजनीति में आने के सवाल पर कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, 'मुझे 2019 के लोकसभा चुनाव में ग्वालियर से लड़ने का विकल्प दिया गया था. हिमाचल प्रदेश की जनसंख्या 70 से 80 लाख है. यहां पर गरीबी और अपराध अधिक नहीं है. अगर मैं राजनीति में आती हूं तो मैं ऐसे राज्य में आऊंगी जहां पर चुनौतियां बहुत ज्यादा होंगी और मैं मेहनत करके रानी बनने का प्रयास करूंगी.'
बता दें कि कंगना रनौत के फैंस को उनकी अगली फिल्म 'थलाइवी' के रिलीज का इंतजार है. कंगना के बर्थडे 23 मार्च के दिन उनके जीवन की सबसे बड़ी फिल्म 'थलाइवी' का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा. फिल्म की रिलीज को यादगार बनाने के लिए कंगना और फिल्म थलाइवी की टीम कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं.