कंगना रनौत ने बताई फ्लॉप फिल्मों की वजह. (फोटो साभार: kanganaranaut/Instagram)
नई दिल्ली: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) देश-दुनिया, राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक, हर मुद्दे पर अपनी राय रखने में पीछे नहीं रहती हैं. हाल ही में एलन मस्क के ट्विटर टेकओवर की खबर से कंगना इतना खुश हुईं कि इस पर भी अपनी राय जाहिर कर दी. सब जानते हैं कि बॉलीवुड इन दिनों एक अदद सफल फिल्म के लिए कितनी मशक्कत कर रहा है. हर अपकमिंग फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन भी किया जा रहा है, लेकिन फिर साउथ की फिल्मों के आगे जोर नहीं चल पा रहा. इस बारे में भी कंगना ने अपनी राय रखी है और वजह भी बताई है कि बॉलीवुड फिल्में आखिर हिट क्यों नहीं हो रही है.
आज तक न्यूज चैनल के एक खास प्रोग्राम में कंगना रनौत ने फिल्म इंडस्ट्री में आए बदलाव पर बात करते हुए एक बार फिर बॉलीवुड पर हमला बोल दिया. एक्ट्रेस ने कहा कि लंबे समय तक भारतीयों को उनकी पहचान को लेकर बॉलीवुड ने गिल्ट महसूस करवाया है और खराब तरीके से पेश किया है, जबकि साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने गर्व के साथ भारतीयता को दिखाया है. यही वजह है कि लोग अब साउथ की फिल्मों को पसंद कर रहे हैं.
कंगना ने साउथ फिल्मों का दिया उदाहरण
कंगना रनौत ने कहा कि साउथ की फिल्मों के चलने की वजह यही है कि उनकी फिल्मों में भारतीयता उभर कर नजर आती है. उनकी कोई भी फिल्म उठाकर देख लीजिए, सब में भारतीयता भरपूर है. ‘कांतारा’ देख लीजिए इनमें भारत का एक ऐसा पहलू दिखाया जाता है जो माइक्रो लेवल पर अध्यात्म से जुड़ा है. PS-1 भी वैसी ही है, चोल साम्राज्य के बारे में हैं, हमारा बॉलीवुड भारतीय संस्कृति से दूर वेस्टर्नाइज हो चुका है.
कंगना ने अपनी फ्लॉप फिल्म ‘धाकड़’ का जिक्र किया
कंगना ने आगे कहा कि ‘भारतीयता से दूर पश्चिम से प्रभावित होकर फिल्में बनाने का जो ट्रेंड चल पड़ा है, उससे लोग कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं. कंगना ने अपनी फिल्म ‘धाकड़’ का जिक्र करते हुए कहा कि ‘अपनी फिल्म फ्लॉप होने से समझ आया कि बहुत ज्यादा वेस्टर्न किरदार से दर्शक खुद को जोड़ नहीं पा रहे हैं. पहली बार ऐसा हो रहा है कि अपनी संस्कृति, अपने पहनावे, स्किन टोन पर लोगों में गर्व का भाव आ गया है और उस गर्व से जो कनेक्ट करवा रहा है, उसे लोग सपोर्ट कर रहे हैं. मेरी ‘थलाइवी’ चली, क्योंकि वो भारतीयता से जुड़ी हुई थी’.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kangana Ranaut
स्पेशल 3D साउंड टेक्नोलॉजी के साथ boAt का नया नेकबैंड हुआ लॉन्च, कीमत है महज- 1,299 रुपये, यहां से खरीदें
5G फोन पर ऐसा ऑफर सुनकर चकरा जाएगा सिर! खरीदने के लिए ग्राहकों ने मचाई लूट, उठाएं फायदा
Shruti Haasan Net Worth : श्रुति हासन 'हुस्न' ही नहीं दौलत की भी हैं मल्लिका, सालाना कमाई सुनकर उड़ जाएंगे होश