कंगना रनौत और गीतकार जावेद (Kangana Ranaut Javed Akhtar Defamation Case) अख्तर बीच चल रहे मानहानि केस पर पिछले कई दिनों से कोर्ट में सुनवाई हो रही है. लेकिन कंगना इन सुनवाई के दौरान पेश हो नहीं हो रही है. आज हुई सुनवाई के दौरान भी कंगना कोर्ट में पेश नहीं हुईं. इसे लेकर कोर्ट ने नाराजगी जताई और कंगना को खूब फटकार लगाई. कोर्ट ने कहा कि कंगना अपने प्रोफेशनल काम में लगातार व्यस्त हैं लेकिन उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि वह किसी मामले में आरोपी हैं.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल में अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट में याचिका दायर की थी कि उन्हें लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के केस में पेश होने से परमानेंट रियायत मिल जाए. लेकिन कोर्ट ने उनकी ये याचिका खारिज कर दी थी. कंगना कथित तौर पर इस मामले में केवल दो बार कोर्ट में पेश हुई हैं, एक बार जब मामले पर पहली बार सुनवाई हुई थी और दूसरी बार जब उन्होंने मजिस्ट्रेट के खिलाफ पक्षपात का आरोप लगाया था.
ईटाइम्स ने एक न्यूज पोर्टल के हवाले से बताया है, मजिस्ट्रेट आरआर खान (Magistrate RR Khan Court) ने कहा कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut Appeal) कथित तौर पर ‘इस मामले की सुनवाई के लिए अपनी शर्तों के अनुसार तय कर रही हैं.’ उनकी परमानेंट पेशी में छूट की याचिका को खारिज करते हुए, मजिस्ट्रेट ने कहा कि कंगना को कानून की स्थापित प्रक्रिया और अपने जमानत बांड के नियमों और शर्तों का पालन करना होगा.
मजिस्ट्रेट आरआर खान ने आगे कहा कि वह एक सेलिब्रिटी हैं और उनके प्रोफेशनल कार्य हो सकते हैं लेकिन वह यह नहीं भूल सकतीं कि वह इस मामले में एक आरोपी हैं. बता दें कि साल 2020 में, सुशांत सिंह राजपूत (Sushan Sing Rajput Death) के निधन के बाद कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू जावेद अख्तर का नाम लेते हुए उन्हें ‘सुसाइड गैंग’ का हिस्सा बताया था, जो बॉलीवुड में उनके जैसे ‘आउटसाइडर’ को अपनी जिंदगी खत्म करने पर मजबूर करते हैं.
जावेद अख्तर (Javed Akhtar Complaint Against Kangana Ranaut) ने इन आरोपों के बाद कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया था. फिलहाल यह मामला उस प्वाइंट पर है, जहां कंगना के खिलाफ आरोप तय किए जाने हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Javed akhtar, Kangana Ranaut