कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ (Dhaakad Box Office Collection) आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. इसे ऑडियंस से मिला-जुला रिस्पांस मिल रहा है. इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी नई कार को अनवील करते हुए नजर आ रही है. कंगना ने फिल्म के प्रीमियर के दौरान के पैपराजी के सामने अपनी नई कार मर्सिडीज मेबैक एस680 को अनवील किया. इस दौरान उनकी फैमिली के लोग भी मौजूद रहे. खास बात यह है कि मर्सिडीज की यह कार हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut New Car) को इस दौरान उन्हें फ्लोरल ट्यूल ड्रेस में देखा गया. कंगना अपने पेरेंट्स, बहन रंगोली चंदेल और उनके बेटे पृथ्वीराज, भाई अक्षत रनौत और भाभी रितु सांगवान के साथ ‘धाकड़’ के प्रीमियर में शामिल हुईं. इसी दौरान उन्होंने अपनी नई कार को अनवील किया. पैपराजी विरल भयानी ने इस वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. विरल भयानी ने मर्सिडीज मेबैक एस680 की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपए बताई है.
View this post on Instagram
वीडियो में देख सकते हैं कि दो लोग कार पर से कवर हटा रहे हैं जबकि कंगना रनौत (Kangana Ranaut Family) और उनके परिवार के लोग ताली बजाते हुए दिख रहे हैं. कार के बोनट पर रखा एक रिबन फूल देखकर, कंगना किसी से पूछती हैं कि क्या वह इसे हटा सकती है. वह कहती हैं, “जैसे लग रहा है मैं अभी-अभी शादी से लौटी हूं.” वह रिबन हटाती हैं और उसे देखने के लिए कार का दरवाजा खोलती हैं.
इस दौरान उनके भांजे पृथ्वीराज ब्लू डेनिम के साथ मैचिंग जैकेट में दिखे. वह कार के आगे टहलते हुए दिखाई दिए. पैपराजी कंगना को नए कार की बधाई देते हुए नजर आए और उनके तालियां बजाते हुए दिखे. बता दें कि मर्सिडीज मेबैक एस-क्लास सीरीज में टॉप मॉडल कार है. इसमें 7.52 kmpl का माइलेज और 5980 सीसी का इंजन है.
बात करें कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ को रजनीश रजी घई ने डायरेक्ट किया है. यह एक एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म है. इसमें कंगना एजेंट अग्नि नाम की एक जासूस का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता, शाश्वत चटर्जी और शारिब हाशमी भी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dhaakad, Kangana Ranaut