'मणिकर्णिका' के 2 वर्ष: जिस फिल्म ने मेरी हड्डियां तोडीं, उसने कई रेकॉर्ड भी तोड़े: कंगना रनौत

कंगना रनौत.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के 2 साल पूरे हो गए. कंगना रनौत ने अपने ट्विटर पर ऐसी इमेज शेयर की है, जिसमें वे चोटग्रस्त दिख रही हैं. उन्होंने लिखा है, 'जिस फिल्म से मेरी हड्डियां टूटीं, 20 टांके लगे और 2 फ्रैक्चर हुए, उस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े.
- News18Hindi
- Last Updated: January 25, 2021, 9:24 PM IST
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी (Manikarnika: The Queen of Jhansi)' के 2 साल पूरे हो गए. कंगना रनौत ने इस फिल्म के दो साल होने को सेलिब्रेट किया है. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट करके अपनी खुशी का इजहार किया है.
कंगना रनौत ने अपने ट्विटर हैंडल से अपनी ऐसी इमेज शेयर की है, जिसमें वे चोटग्रस्त दिख रही हैं. उन्होंने लिखा है, 'जिस फिल्म से मेरी हड्डियां टूटीं, 20 टांके लगे और 2 फ्रैक्चर हुए, उस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े. 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी', वीकेंड, एक दिन और महिला क्रेद्रित फिल्मों में तीसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई. जापान में यह भारत की सबसे सफल फिल्म बनी.'
यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा थी. यह रानी लक्ष्मीबाई के जीवन, शासन संभालने और अंग्रेजों से जंग लड़ने पर आधारित थी. इस फिल्म में कंगना के साथ जिशु सेनगुप्ता, अतुल कुलकर्णी, मोहम्मद जीशान अय्यूब और अंकिता लोखंडे ने अहम भूमिका निभाई थी.
फैशन, क्वीन, तनु वेड्स मनु, मेरी सबसे प्रतिष्ठित फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के 2 साल पूरे हो गए. मेरी सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस वहीदा रहमान की तारीफ करना मेरे लिए ट्रॉफी जैसा है. ट्वीट के अंत में उन्होंने रेड कलर की दिल की इमोजी शेयर की है.
कंगना ने हाल ही में इस सीरीज की अपनी अगली फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा (Manikarnika Returns: The Legend of Didda)' की घोषणा कर दी है. इस घोषणा के बाद से उनकी फिल्म के साथ-साथ ‘दिद्दा’ पर भी जबर्दस्त चर्चा छिड़ गई है.
कंगना रनौत ने इस फिल्म के बारे में बताया कि ‘दिद्दा’ कश्मीर की एक ऐसी ताकतवर रानी थी, जिन्होंने महमूद गजनवी को दो बार हराया. दिद्दा अविभाजित कश्मीर की इतिहास में प्रसिद्ध ऐसी रानी के रूप में जानी जाती हैं, जिन्होंने मुगल आक्रमणकारी को कड़ा सबक सिखाया. खास बात यह है कि वे एक पैर से अपंग थीं. इसके बाद भी देश पर आक्रमण कर सोमनाथ मंदिर को लूटने वाले गजनवी को जंग में दो बार बुरी तरह हराया था.
कंगना रनौत ने अपने ट्विटर हैंडल से अपनी ऐसी इमेज शेयर की है, जिसमें वे चोटग्रस्त दिख रही हैं. उन्होंने लिखा है, 'जिस फिल्म से मेरी हड्डियां टूटीं, 20 टांके लगे और 2 फ्रैक्चर हुए, उस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े. 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी', वीकेंड, एक दिन और महिला क्रेद्रित फिल्मों में तीसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई. जापान में यह भारत की सबसे सफल फिल्म बनी.'
यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा थी. यह रानी लक्ष्मीबाई के जीवन, शासन संभालने और अंग्रेजों से जंग लड़ने पर आधारित थी. इस फिल्म में कंगना के साथ जिशु सेनगुप्ता, अतुल कुलकर्णी, मोहम्मद जीशान अय्यूब और अंकिता लोखंडे ने अहम भूमिका निभाई थी.
The movie which broke my bones, 20 stitches n two fractures also broke many records.Highest weekend,Highest single day collection,Third highest grosser in the long list of blockbuster woman centric films and also most successful Indian film in Japan. #2YearsofManikarnika pic.twitter.com/VeTous29nS
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 25, 2021
फैशन, क्वीन, तनु वेड्स मनु, मेरी सबसे प्रतिष्ठित फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के 2 साल पूरे हो गए. मेरी सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस वहीदा रहमान की तारीफ करना मेरे लिए ट्रॉफी जैसा है. ट्वीट के अंत में उन्होंने रेड कलर की दिल की इमोजी शेयर की है.
कंगना ने हाल ही में इस सीरीज की अपनी अगली फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा (Manikarnika Returns: The Legend of Didda)' की घोषणा कर दी है. इस घोषणा के बाद से उनकी फिल्म के साथ-साथ ‘दिद्दा’ पर भी जबर्दस्त चर्चा छिड़ गई है.
कंगना रनौत ने इस फिल्म के बारे में बताया कि ‘दिद्दा’ कश्मीर की एक ऐसी ताकतवर रानी थी, जिन्होंने महमूद गजनवी को दो बार हराया. दिद्दा अविभाजित कश्मीर की इतिहास में प्रसिद्ध ऐसी रानी के रूप में जानी जाती हैं, जिन्होंने मुगल आक्रमणकारी को कड़ा सबक सिखाया. खास बात यह है कि वे एक पैर से अपंग थीं. इसके बाद भी देश पर आक्रमण कर सोमनाथ मंदिर को लूटने वाले गजनवी को जंग में दो बार बुरी तरह हराया था.