कंगना रनौत ने अपने पैरेंट्स के घर का कराया मेकओवर, शेयर किया खूबसूरत वीडियो

कंगना रनौत अपने मनाली वाले आलीशान घर में कई बार फोटोशूट करवाती हुई भी दिखाई देती हैं. (Twitter @KanganaRanaut)
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मुंबई (Mumbai) स्थित अपने माता-पिता के घर का वीडियो (Video) शेयर किया है. इस वीडियो में उनके घर का मेकओवर नजर आ रहा है.
- News18Hindi
- Last Updated: February 28, 2021, 11:58 PM IST
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. समाज के मुद्दों पर अपनी राय रखते समय वह कई बॉलीवुड एक्टर्स को भी अपनी बातों में घसीट लेती हैं. उनके ट्विटर पर आपको उनके ऐसे कई ट्वीट मिल जाएंगे. हालांकि वह ट्विटर का इस्तेमाल सिर्फ अपनी बात सामने रखने के लिए ही नहीं करतीं, बल्कि वहां वह अक्सर अपनी शूटिंग और अपने परिवार की तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने मुंबई (Mumbai) स्थित अपने माता-पिता के घर का वीडियो (Video) शेयर किया है. इस वीडियो में उनके घर का मेकओवर नजर आ रहा है.
कंगना रनौत ने ट्वीट किया- 'ऋतु और मैंने मुंबई स्थित अपने पैरेंट्स के घर को पूरी तरह से ट्रान्सफॉर्म कर दिया. इसी की कुछ बिफोर और ऑफ्टर फोटोज हैं. मेरे पैरेंट्स को क्या पसंद है... मेरी मां क्या चाहती हैं इन सब को ध्यान में रखते हुए ये बदलाव किया गया. इस पर काम करना सुखद रहा. मैं उम्मीद करती हूं कि ये उन लोगों को प्रेरित करे तो होम डेकोरेशन में दिलचस्पी रखते हैं.'
इससे बाद कंगना रनौत ने मेकओवर का वीडियो शेयर किया. वाकई में घर पूरी तरह से बदला नजर आ रहा है और पहले से ज्यादा खूबसूरत भी लग रहा है. इस वीडियो में हम फूल, लकड़ी के टेबल और कुर्सी के साथ उनका आउटडोर स्पेस देख सकते हैं. इसके बाद वीडियो में घर का लीविंग एरिया दिखेगा, जहां दीवार और अच्छे प्रिंट्स आप देख सकते हैं.वीडियो शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा- 'ट्रॉन्सफॉर्मेंशन के बाद का वीडियो. ऋतु ने सॉफ्ट विक्टोरियन कलर्स से इसे और ग्लैमरस बनाने की कोशिश की. मेरे घरवाले इस बात से भी ज्यादा खुश हैं कि घर हैं कि घर की महिलाओं ने इसका जिम्मा उठाया. आपको कौन सी स्टाइल पसंद आई पुरानी या नया. मुझे जरूर बताएं.'
कंगना रनौत अपने मनाली वाले आलीशान घर में कई बार फोटोशूट करवाती हुई भी दिखाई देती हैं. इस घर का कोना-कोना काफी फोटोजेनिक है. इसके अलावा उन्होंने अपने घर में संगीत को लेकर भी खास इंतजाम कर रखे हैं. वह बेहद खूबसूत पियानों प्ले करती हैं, जिसका वीडियो भी वह अक्सर शेयर करती रहती हैं. कंगना रनौत अपने घर में परिवार के साथ वक्त बिताना काफी पसंद करती हैं. वह सोशल मीडिया पर अक्सर प्यारी फैमिली फोटो शेयर करती दिखाई देती हैं.
कंगना रनौत ने ट्वीट किया- 'ऋतु और मैंने मुंबई स्थित अपने पैरेंट्स के घर को पूरी तरह से ट्रान्सफॉर्म कर दिया. इसी की कुछ बिफोर और ऑफ्टर फोटोज हैं. मेरे पैरेंट्स को क्या पसंद है... मेरी मां क्या चाहती हैं इन सब को ध्यान में रखते हुए ये बदलाव किया गया. इस पर काम करना सुखद रहा. मैं उम्मीद करती हूं कि ये उन लोगों को प्रेरित करे तो होम डेकोरेशन में दिलचस्पी रखते हैं.'
After transformation video.Ritu preferred more glamorous with soft Victorian colors, my parents are more than happy that woman of the house took charge.Which style you prefer cause even earthy had its own village old world charm. Do tell me 🙂 pic.twitter.com/yiVZ9LaLos
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 28, 2021
कंगना रनौत अपने मनाली वाले आलीशान घर में कई बार फोटोशूट करवाती हुई भी दिखाई देती हैं. इस घर का कोना-कोना काफी फोटोजेनिक है. इसके अलावा उन्होंने अपने घर में संगीत को लेकर भी खास इंतजाम कर रखे हैं. वह बेहद खूबसूत पियानों प्ले करती हैं, जिसका वीडियो भी वह अक्सर शेयर करती रहती हैं. कंगना रनौत अपने घर में परिवार के साथ वक्त बिताना काफी पसंद करती हैं. वह सोशल मीडिया पर अक्सर प्यारी फैमिली फोटो शेयर करती दिखाई देती हैं.