कंगना रनौत ने सरदार पटे को किया याद. इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि. (फोटो साभारः Instagram @kanganaranaut)
मुंबई. आज पूरे देश में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जा रही है. वहीं, देश की पहली महिला प्रधानमंत्री रहीं दिवंगत इंदिरा गांधी पुण्यतिथि (Indira Gandhi Death Anniversary) पर नमन कर रहे हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों लोकप्रिय दिवंगत नेताओं को अपने-अपने तरीके समर्पण और श्रद्धांजलि दे रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स कहां पीछे रहने वाले हैं. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद किया और इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दोनों की फोटोज शेयर की हैं और नोट लिखा है.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी सरदार वल्लभ भाई पटेल की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में लौह पुरुष को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, “असाधारण व्यक्तित्व और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर याद कर रही हूं. जय हिंद.”
इसके अलावा, कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रीमति इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन हैशटैग इंदिरा गांधी.” बता दें कंगना इन दिनों फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Kangana Ranaut Emergency) पर काम कर रही हैं. यह फिल्म उनके प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले बन रही है.
कंगना रनौत राजनीति में कदम रखने को तैयार! हिमाचल प्रदेश से लड़ना चाहती हैं चुनाव
‘इमरजेंसी’ को खुद कंगना रनौत डायरेक्ट कर रही हैं. कंगना फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. कंगना का लुक पहले ही रिवील किया जा चुका है. कंगना के अलावा फिल्म में अनुपम खेर, सतीश कौशिक, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी समेत कई दिग्गज कलाकार हैं. इन सबके फर्स्ट लुक आउट चुके हैं.
कंगना रनौत ने कुछ घंटे पहले अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो भी शेयर किया है. उनका कहना है कि यह वीडियो आज सुबह का है. इसमें वह ताल बजाना सीख रही हैं. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,”बेताल को ताल पर लाते हुए गुरु जी. आज सुबह “
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indira Gandhi, Kangana Ranaut, Sardar patel