बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) NRI बिजनेसमैन गौतम हाथीरमानी (Gautam Hathiramani) के साथ दूसरी बार शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. कपल की शादी 20 मई 2022 को लंदन में हुई. शादी की तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद अब कपल के रिस्पेशन पार्टी की एक वीडियो सामने आई हैं, जिसमें कनिका, अपने पति संग डांस करती हुई दिख रही हैं.
सामने आए वीडियो में कनिका कपूर रेड कलर की ड्रेस में बेहद प्यारी लगी रही हैं. वहीं गौतम ब्लू शर्ट और ब्लैक पैंट्स में हैंसम दिख रहे हैं. कपल के इस डांस वीडियो को उनके दोस्तों ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में कनिका अपने सुपरहिट गाने ‘बेबी डॉल’ पर पति के साथ धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं. डांस करते हुए कनिका पति को किस करती भी दिख रही हैं.
View this post on Instagram
चर्चे में है कनिका की शादी
बता दें कि कनिका ने खुद भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से अपने वेडिंग रिस्पेशन पार्टी की कुछ वीडियो और फोटो शेयर की हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस को अपना ब्राइडल लुक दिखा कर वाहवाही भी लूट चुकी हैं. अपने शादी के दिन कनिका अपने वेडिंग आउटफिट में किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं. फोटो में उन्हें एक मैचिंग चोली और चौड़े ज़री बॉर्डर के दुपट्टे के साथ भारी एम्ब्रॉयडरी गुलाबी रंग का लहंगा पहने देखा गया.
कनिका की दूसरी शादी
बता दें कि गौतम के साथ कनिका कपूर की दूसरी शादी है. कनिका की पहली शादी केवल 18 साल की उम्र में एनआरआई बिजनसमैन राज चंडोक के साथ हुई थी. जिनसे उन्हें तीन बच्चे अयाना, समारा और युवराज हैं. साल 2012 में कनिका ने राज चंडोक से तलाक ले लिया था.
सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव
बता दें कि कनिका बॉलीवुड की बेहतरीन सिंगर्स में एक हैं. उनके गानों को भारत के अलावा दूसरे देशों में भी खूब पसंद किया जाता है. उनके द्वारा गाए कई गाने बॉलीवुड में सुपर डुपर हिट हुए हैं.
बेबी डॉल गाने से लोकप्रिय हुई कनिका के आज लाखों लोग दीवाने हैं. म्यूजिक इंडस्ट्री में आज भी एक्टिव रहने वाली कनिका कई सिंगिंग रियलिटी शो को जज करती हुए देखी जा चुकी हैं. इसके साथ कनिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अपनी जिंदगी से जुड़ी कई खास चीजों को अपने फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं. शायद यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kanika Kapoor, Singer
PICS: मौनी रॉय के ड्रीमी वेकेशन की तस्वीरें देखीं आपने? समुद्र किनारे चिल करती नजर आईं 'नागिन'
ऑयन मॉर्गन ने 2 देशों से खेला वर्ल्ड कप, इंग्लैंड को पहली बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन, उनकी 5 बेस्ट पारी
Photos: UAE में प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत, दुनिया के सबसे अमीर राष्ट्रपति ने प्रोटोकॉल तोड़कर लगाया गले