छोटे पर्दे के दो कॉमेडी किंग सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा पिछले कुछ दिनों से एक दूसरे दूर-दूर नजर आ रहे थे. लेकिन अब लगता है कि दोनों के बीच की दूरियां धीरे-धीरे कम हो रही हैं. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर को बर्थडे विश किया है.
आज यानी 3 अगस्त को सुनील ग्रोवर का बर्थडे है. इस मौके पर कपिल ने ट्विटर के जरिए सुनील को विश किया. उन्होंने लिखा,
कपिल के इस ट्वीट पर सुनील ने भी बड़े ही प्यार से उन्हें रिप्लाई किया. उन्होंने लिखा,
ये दोनों सितारें साथ काम करें या नहीं ये इनका निजी मामला है. लेकिन इनके बीच का तनाव खत्म होने से इनके फैन्स और करीबियों को राहत जरूर मिलेगी. वैसे बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब कपिल ने सुनील के लिए इस तरह का ट्वीट किया है. इससे पहले जब सुनील और कपिल के झगड़े की खबर आई थी तो उन्होंने सुनील के लिए इस तरह का ट्वीट लिखा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 03, 2017, 11:33 IST