क्या कॉमीडियन सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा के शो में वापसी करने वाले हैं ? ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों के बीच सुलह हो सकती है. दरअसल अपने फैन्स के साथ एक फेसबुक लाइव करते हुए कपिल शर्मा ने कहा कि उनकी सुनील ग्रोवर से मुलाकात हुई थी. और वो उनके भाई जैसे हैं. सुनील जब चाहें कपिल के शो में आ सकते हैं.
कॉमीडियन कपिल शर्मा की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं चल रही है. इसी के चलते शाहरुख खान के साथ उनका एक एपिसोड भी कैंसिल हो गया था. लेकिन अब कपिल बेहतर महसूस कर रहे हैं और काम पर लौट आए हैं.
अपनी वापसी के बारे में बताते हुए कपिल ने सोमवार (10 जुलाई) रात करीब 9.36 बजे फेसबुक लाइव किया. इस लाइव के दौरान कपिल ने बताया कि ज्यादा काम की वजह उनकी सेहत बिगड़ गई थी और शाहरुख खान के साथ होने वाला एपिसोड भी कैंसल करना पड़ा.
लाइव के दौरान जब एक फैन ने सुनील ग्रोवर के बारे में बात की तो उन्होंने कहा, मैं उनसे मिला हूं वो मेरे दोस्त हैं और वो जब चाहें वापस आ सकते हैं. कपिल ने इस दौरान फ्लाइट कंट्रोवर्सी पर भी बात की.
सफलता को सही तरीके से ना संभाल पाने के सवाल पर कपिल ने कहा, ऐसा बात नही है, सभी की जिंदगी में ये सब चीजें होती हैं और मेरे खयाल से किसी के पास भी असली इन्फॉर्मेशन नहीं है, कभी मौका मिला तो एक्सप्लेन करूंगा.
इस बात चीत के दौरान कपिल ने डिजिटल मीडिया पर भी निशाना साधा. जब एक फेसबुक यूजर ने पूछा कि आपने फिरंगी की शूटिंग के लिए शाहरुख वाले एपिसोड को कैंसिल किया तो इस पर कपिल ने कहा, अच्छा ये खबर भी चल रही है. फिरंगी और टीवी शो दोनों ही मेरे हैं. मैं एक भी मिस करूं तो नुकसान मेरा ही होगा, बल्कि शाहरुख वाला एपिसोड मिस करने से तो मेरा ज्यादा नुकसान होगा. शो से मुझे पैसे मिलते हैं वो मेरे लिए ज्यादा जरूरी है. आज कल डिजिटल मीडिया में कई ऐसे छोटे-छोटे चैनल हैं जो लाइक्स पाने के लिए कुछ भी बोलते हैं, जैसा कि इन्होंने हमारी कंट्रोवर्सी के बारे में भी खबरें बनाई थीं.
यह भी पढ़ें:
इस 'हरे पहाड़' के साथ टीम बनाना चाहते हैं स्पाइडर मैन
पब्लिक प्लेस में अमेरिकी सुपर स्टार ने शराब पीकर काटा बवाल
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kapil sharma, Sunil Grover
FIRST PUBLISHED : July 11, 2017, 08:26 IST