फिल्म पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार से बॉलीवुड में अपनी धाक जमा चुके रणवीर सिंह की अगली फिल्म अनाउंस हो चुकी है. इस बार
रणवीर सिंह, औरंगजेब के किरदार में नज़र आएंगे. गुरुवार को करन जौहर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही फिल्म 'तख़्त' के बारे में जानकारी दी.
अपनी इस आगामी फिल्म की कास्ट के बारे में करन ने बताया कि इस फिल्म में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार नज़र आने वाले हैं. जिनमें रणवीर सिंह, करीना कपूर,
विकी कौशल, आलिया भट्ट, अनिल कपूर और जाह्नवी कपूर जैसे सुपरस्टार मौजूद रहेंगे. यह फिल्म मुगलों की कहानी बयान करेगी जोकि भारत के इतिहास से जुड़ी हुई है. ऐसा भी बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी औरंगजेब के वक्त से जुड़ी हो सकती है.
दोस्तों से मांगकर खाना खाते थे राजकुमार राव, शाहरुख खान ने कहा- मुझे सब मालूम है
फिल्म तख़्त के बारे में करन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'तख़्त प्यार के लिए हुए युद्ध की कहानी है.' खबरों के मुताबिक धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही ये फिल्म अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी जोकि राजस्थान और गुजरात की अलग अलग लोकेशंस पर शूट की जाएगी. फिल्म साल 2020 में रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें :
रिलीज़ हुआ Manmarziyaan का ट्रेलर, पहली बार इस लुक में नज़र आएंगे अभिषेक बच्चनब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anil kapoor, Karan johar, Ranveer Singh
FIRST PUBLISHED : August 09, 2018, 11:11 IST