मु्ंबई: दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में कोविड-19 के नए वैरिएंट के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. दिल्ली में कोविड-19 की संक्रमण दर बढ़ने की वजह से स्कूल, जिम और सिनेमाघर बंद पड़े हैं. इससे थियेटर मालिकों और फिल्म डिस्ट्रिब्यूटरों को चिंता होने लगी है. उन्हें एक बार फिर लॉकडाउन की आशंका सता रही है. दिल्ली में थियेटर फिर से खोले जाएं, इसलिए करण जौहर (Karan Johar Tweet) ने दिल्ली सरकार (Delhi government) से खास गुजारिश की है.
फिल्म निर्देशक ने दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए एक ट्वीट किया है, जिसमें वे दिल्ली सरकार से सिनेमाघरों को खोलने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया है, ‘हम दिल्ली सरकार से सिनेमाघरों को खोलने का अनुरोध करते हैं. सिनेमाघरों में घर के बाहर किसी भी सेटिंग की तुलना में सोशल डिस्टेंसिंग लागू करने और स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराने की ज्यादा क्षमता है.’
करण जौहर के ट्वीट पर लोगों के आए रिएक्शन
करण जौहर ने यह ट्वीट कल 30 दिसंबर को किया था. अब तक दिल्ली सरकार की ओर से उनके ट्वीट पर कोई रिएक्शन नहीं आया है, पर लोगों ने जरूर उनकी खिंचाई करनी शुरू कर दी है. वे फिल्म मेकर को एहसास करा रहे हैं कि सिनेमा या पैसा, लोगों की जिंदगी से ज्यादा जरूरी नहीं है.
नेटिजेंस ने करण जौहर को किया ट्रोल
एक ट्विटर यूजर करण जौहर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए तंज कसता है, ‘आग लगी है बस्ती में, ये है अपनी मस्ती में.’ एक अन्य यूजर करण की सोच पर कटाक्ष करते हुए लिखा, ‘क्या उसका दिमाग खिसक गया है. कोई उन्हें समझाए कि वे इंसानों की बात कर रहे हैं. यह सिर्फ सिनेमाघरों की सुविधाओं की बात नहीं है, यह लोगों की भीड़ की बात है, जो अपने घरों से सिनेमा और उनके आगे जाएंगे. काश सुविधा संपन्न लोग हालात को बेहतर ढंग से समझ पाते.’
मनीष सिसोदिया से मिले ‘एमएआई’ के सदस्य
एक अन्य ट्विटर यूजर करण के ट्वीट को लेकर कहा, ‘मूवी देखने के लिए लोग अपने और अपने परिवार की लाइफ खतरे में डाल दें. इससे तुझे पैसा मिलेगा, पर उनको बीमारी.’ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में थियेटर बंद होने के बाद ‘मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ (MAI) के मेंबर्स गुरुवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मिले थे और उनसे सिनेमाघरों को खोलने की गुजारिश की थी. वे चाहते हैं कि सरकार सिनेमाघरों को बंद न करें, बल्कि दूसरे तरीके अपनाए, ताकि उन्हें आर्थिक नुकसान न हो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cinema Hall, Karan johar