करण जौहर की मम्मी हुईं सतर्क, घर में 2 कोरोना केस मिलने के बाद खुद को ऐसे किया सैनेटाइज

हीरू जौहर का ये वीडियो वायरल हो रहा है.
बॉलीवुड फिल्म निर्माता बोनी कपूर के बाद अब निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) के घर में काम करने वाले दो सदस्य कोरोना वायरस (coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: May 26, 2020, 12:18 PM IST
मुंबई. कोरोना के कहर ने लोगों को परेशान कर दिया है. निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) तब सुर्खियों में आ गए, जब ये खबर आई कि उनके घर में काम करने वाले दो सदस्य कोरोना वायरस (coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं. इस बात की जानकारी करण जौहर ने ट्वीट करके दी थी. करण जौहर ने खुद आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि उनका परिवार अब 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में है. इसी बीच करण जौहर की मम्मी हीरू जौहर (Hiroo Johar) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह सैनेटाइजेशन करवाती नजर आ रही हैं.
करण जौहर (Karan Johar) ने दो केस मिलने के बाद अपने घर में सैनेटाइजेशन प्रोसेस किया. इसी प्रोसेस के तहत करण की मम्मी हीरू जौहर (Hiroo Johar) ने अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए सैनेटाइजेशन करवाया. इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है, जो सबका खूब ध्यान खींचती नजर आ रही है.
करण जौहर के आधिकारिक स्टेटमेंट को बॉलीवुड के फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शेयर किया था. इसमें करण जौहर ने लिखा है, 'मैं यह सूचित करना चाहता हूं कि मेरे घर में काम करने वाले दो सदस्यों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. जैसे ही उनमें लक्षण दिखे थे हमने तत्काल उन्हें बिल्डिंग के एक हिस्से में क्वारंटाइन कर दिया था और उनका टेस्ट कराया था. टेस्ट की रिपोर्ट आते ही हमने बीएमसी को इसकी जानकारी दे दी है. अब बीएमसी ने नियमों के आधार पर बिल्डिंग का रखरखाव शुरू कर दिया है.'
करण ने आगे लिखा है, 'उन दोनों सदस्यों के अलावा परिवार के बाकी लोग और स्टाफ सभी सुरक्षित हैं. किसी में भी कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं. हम सबने सुबह ही जांच करा ली थी. उनके अलावा सभी के टेस्ट नेगेटिव आए हैं. हालांकि इसके बावजूद पूरा परिवार इस वक्त आइसोलेशन में 14 दिनों के लिए चला गया है. हम इस वक्त प्रशासन और बीएमसी की ओर से जारी किए गए सभी नियमों का उचित तरीके से पालन कर रहे हैं. हम ये भी सुनिश्चित करेंगे कि हमारे जिन स्टाफ में कोरोना मिला है उनका सबसे बेहतर इलाज हो और उनका पूरा ध्यान रखा जाए. उम्मीद है वो जल्द ही इस लड़ाई को जीतकर लौटेंगे. यह सबसे कठिन समय है जब घर में रहकर ही सभी तरह की सावधानियों को बरतना है. हालांकि मेरे दिमाग में इस बात को लेकर कोई दूसरी राय नहीं है कि हम इस वायरस से जीत जाएंगे. सभी अपने घरों में सुरक्षित रहें.'
आपको बता दें कि करण जौहर से पहले बॉलीवुड फिल्म निर्माता बोनी कपूर केघर में भी काम करने वाला एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. फिलहाल उनका परिवार भी खुद को क्वारंटाइन किए हुए है. इसके अलावा अभिनेता किरण कुमार खुद ही कोरोना से जूझ रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- 'राम' बने थे 'वासुदेव' का सहारा, मुंबई आने के बाद कभी किया था झाड़ू-पोछे का काम
करण जौहर (Karan Johar) ने दो केस मिलने के बाद अपने घर में सैनेटाइजेशन प्रोसेस किया. इसी प्रोसेस के तहत करण की मम्मी हीरू जौहर (Hiroo Johar) ने अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए सैनेटाइजेशन करवाया. इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है, जो सबका खूब ध्यान खींचती नजर आ रही है.
करण जौहर के आधिकारिक स्टेटमेंट को बॉलीवुड के फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शेयर किया था. इसमें करण जौहर ने लिखा है, 'मैं यह सूचित करना चाहता हूं कि मेरे घर में काम करने वाले दो सदस्यों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. जैसे ही उनमें लक्षण दिखे थे हमने तत्काल उन्हें बिल्डिंग के एक हिस्से में क्वारंटाइन कर दिया था और उनका टेस्ट कराया था. टेस्ट की रिपोर्ट आते ही हमने बीएमसी को इसकी जानकारी दे दी है. अब बीएमसी ने नियमों के आधार पर बिल्डिंग का रखरखाव शुरू कर दिया है.'
करण ने आगे लिखा है, 'उन दोनों सदस्यों के अलावा परिवार के बाकी लोग और स्टाफ सभी सुरक्षित हैं. किसी में भी कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं. हम सबने सुबह ही जांच करा ली थी. उनके अलावा सभी के टेस्ट नेगेटिव आए हैं. हालांकि इसके बावजूद पूरा परिवार इस वक्त आइसोलेशन में 14 दिनों के लिए चला गया है. हम इस वक्त प्रशासन और बीएमसी की ओर से जारी किए गए सभी नियमों का उचित तरीके से पालन कर रहे हैं. हम ये भी सुनिश्चित करेंगे कि हमारे जिन स्टाफ में कोरोना मिला है उनका सबसे बेहतर इलाज हो और उनका पूरा ध्यान रखा जाए. उम्मीद है वो जल्द ही इस लड़ाई को जीतकर लौटेंगे. यह सबसे कठिन समय है जब घर में रहकर ही सभी तरह की सावधानियों को बरतना है. हालांकि मेरे दिमाग में इस बात को लेकर कोई दूसरी राय नहीं है कि हम इस वायरस से जीत जाएंगे. सभी अपने घरों में सुरक्षित रहें.'
आपको बता दें कि करण जौहर से पहले बॉलीवुड फिल्म निर्माता बोनी कपूर केघर में भी काम करने वाला एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. फिलहाल उनका परिवार भी खुद को क्वारंटाइन किए हुए है. इसके अलावा अभिनेता किरण कुमार खुद ही कोरोना से जूझ रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- 'राम' बने थे 'वासुदेव' का सहारा, मुंबई आने के बाद कभी किया था झाड़ू-पोछे का काम