मुंबई: फिल्मकार करण जौहर (Karan Johar) ने रविवार को कहा कि ‘आरआरआर’ (RRR), ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) और ‘पुष्पा’ (Pushpa: The Rise) जैसी दक्षिण भारतीय फिल्मों की अपार सफलता ने संपूर्ण रूप से भारतीय फिल्मों का स्तर ऊंचा किया है और फिल्म उद्योग को बड़े लक्ष्य बनाने की सीख दी है. हिंदी फिल्म उद्योग के शीर्ष निर्देशकों में से एक करण जौहर ने कहा कि देश की सभी भाषाओं की सफल फिल्में सामूहिक रूप से केवल भारतीय सिनेमा के उत्थान को ही प्रोत्साहित करती हैं.
करण जौहर ने कहा, ‘हम बड़े गर्व के साथ कह सकते हैं कि हम सभी भारतीय सिनेमा का हिस्सा हैं. हमें ‘आरआरआर’, ‘केजीएफ’ और ‘पुष्पा’ जैसी फिल्मों पर गर्व है, जिन्होंने शानदार कारोबार किया. इन फिल्मों ने संपूर्ण रूप से भारतीय फिल्मों का स्तर ऊंचा किया है और फिल्म उद्योग को बड़े लक्ष्य बनाने की सीख दी है. इन फिल्मों ने हमें बताया है कि भारतीय फिल्मों का स्तर कितना ऊंचा हो सकता है और हमारी फिल्मों की पहुंच बहुत आगे जा सकती है.’
जुगजुग जीयो के ट्रेलर लॉन्च में कही ये बात
करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी अपनी नवीनतम फिल्म ‘जुगजुग जीयो’ के ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर संवाददाताओं से यह बात कही. ‘जुगजुग जीयो’ में वरुण धवन, अनिल कपूर, कियारा आडवाणी और नीतू कपूर अहम भूमिका में नजर आएंगे.
View this post on Instagram
हिंदी फिल्मों की भी की तारीफ
करण ने कहा, ‘हिंदी सिनेमा में ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने अच्छा कारोबार किया, ‘भूल भुलैया 2’ ने शानदार शुरुआत की है. हमें उम्मीद है कि ‘जुगजुग जीयो’ भी उस सूची का हिस्सा बने. हम चाहते हैं कि सभी भाषाओं की फिल्में शानदार सफलता हासिल करें.’
पंजाबी-मराठी फिल्मों के कारोबार की भी तारीफ की
उन्होंने कहा, ‘पंजाबी फिल्मों, मराठी फिल्मों ने भी हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए हम नहीं चाहते कि किसी भी भाषा की फिल्मों की एक-दूसरे से तुलना की जाए. हमें केवल भारतीय सिनेमा पर गर्व है. हम चाहते हैं कि हमारा भारतीय सिनेमा आगे बढ़ता रहे और मनोरंजन की दुनिया में वैश्विक स्तर पर अपनी विशेष पहचान बनाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood, Karan johar, South cinema