रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म '
ब्रह्मास्त्र' इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. मंगलवार को कुंभ में भव्य तरीके से प्रमोट किया गया था. वहीं अब इस अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म का पहला लोगो रिलीज किया गया है. ये लोगो करन जौहर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. इस लोगो के साथ ये भी खुलासा किया गया है कि ये फिल्म तीन भागों में बनाई जाएगा. लोगो में फिल्म के नाम के साथ बैकग्राउंड में एक रहस्यमय चिन्ह रखा गया है. जिसके बारे में तब ही पता चल पाएगा जब इसका ट्रेलर रिलीज किया जाएगा.
इस लोगो के साथ फिल्म का एक अहम डायलॉग भी नजर आ रहा है 'सारे अस्त्रों का देवता'.. इस दमदार डायलॉग को देखकर मालूम होता है कि इस फिल्म में कई शानदार डायलॉग सुनने को मिलेंगे. इस फिल्म में रणबीर आलिया के अलावा, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय मुख्य किरदारों में नजर आएंगे. ये फिल्म फिल्म क्रिसमस पर रिलीज की जाएगी.
ब्रह्मास्त्र करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की सबसे मंहगी फिल्मों में शामिल होने वाली है. वहीं बॉलीवुड में पहली बार ऐसा होने जा रहा है.. जब एक फिल्म तीन पार्ट (trilogy) में रिलीज होगी. फिल्म के पहले लोगो ने ही ऑडिएंस की उम्मीदें बढ़ा दी हैं. ये एक एक्शन- एडवेंचर फिल्म है.
इस फिल्म का टीजर भी रिलीज हो चुका है. जिसमें बैकग्राउंड में रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट की आवाज सुनाई दे रही है. इस टीजर में रणवीर एक अस्त्र के बारे में पूछ रहे हैं और अमिताभ उन्हें इस अस्त्र के बारे में बता रहे हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर का नाम होगा 'शिवा'.
यहां देखें फिल्म का टीजर-
Brahmāstra | Official Movie Logo | Amitabh | Ranbir | Alia | Ayan Mukerji | Christmas 2019
ये भी पढ़ें-
क्या नए घर में रणबीर कपूर के साथ रहने वाली हैं आलिया भट्ट?
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्सब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aalia bhatt, Amitabh bachchan, Ayan mukerji, Bollywood, Brahmastra movie, Entertainment, Mouni Roy, Ranbir kapoor
FIRST PUBLISHED : March 06, 2019, 13:23 IST