मुंबई- फिल्मी जगत (film industry) की और उनसे जुड़े सितारों की कहानी-किस्से कभी पुराने नहीं होते. कभी को खुद तो कभी उनके फैंस इन किस्सों को याद कर इन्हें फिर से सुर्खियों में ला देते हैं. काजोल (Kajol) और करण जौहर (Karan Johar) की दोस्ती के बारे में पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री जानती है. 90 के दशक की ये दोस्ती बॉलीवुड (Bollywood) के लिए मिसाल हैं. करन जौहर और काजोल के बारे में 90 के दशक के दौर की एक ऐसी कहानी है, जो लॉकडाउन (Lockdown) के इन दिनों में फिर से ताजा हो चली है. एक शो में दोनों ने एक-दूसरे के बारे कई बड़े खुलासे भी किए.
एक समय था जब काजोल ( Kajol), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बड़ी दीवानी थीं. जब कपिल शर्मा (The Kapil Sharma Show) के शो में पहली बार काजोल और करण जौहर पहुंचे थे तो करण ने एक दिलचस्प वाक्या बताया था. करण ने कहा, 'मैं काजोल से हिना फिल्म के प्रीमियर पार्टी में मिला था. काजोल को अक्षय पर बड़ा क्रश था और वो उस पार्टी में अक्षय को ढूंढ रही थीं. मैं काजोल का इसमें साथ दे रहा था. हालांकि हमें अक्की मिले नहीं, लेकिन हमारी दोस्ती की शुरुआत हो गई. हम दोनों साउथ मुंबई में रहते थे और इसके बाद हमारी दोस्ती और मजबूत हो गई.'
अक्षय कुमार और काजोल ने एक साथ फिल्म 'ये दिल्लगी' में भी काम किया था. इस फिल्म में सैफ अली खान भी लीड स्टार के तौर पर थे. फिल्म का गाना 'देखो जरा देखो' खासा फेमस हुआ था. इस गाने में काजोल और अक्षय कुमार ने साथ में डांस किया था.
शो में करण ने बताया कि वो काजोल और करण की पहली मुलाकात तब हुई थी, जब काजोल 15 और वो 17 साल के थे. दोनों की मुलाकात 'फिल्मी' पार्टी में हुई थी, जहां काजोल अपनी मां तनुजा के साथ मौजूद थीं, जिसमें करण भी शामिल हुए थे. मैं इस पार्टी में थ्री पीस सूट पहनकर गया था, मुझे लगा था कि फिल्मी पार्टी है तो जसकर जाना चाहिए. तनु आंटी, जो काजोल का मां है. हमारे परिवारिक दोस्त हैं.
पापा और मम्मी, तनु आंटी को सालों से जानते हैं. हम दोनों (काजोल-करण) को मिलाया गया. तनु आंटी ने हम दोनों को मिलाया और कहा ये करण है, यश और हीरो का बेटा और ये काजोल है. काजोल ने मुझे ऊपर से नीचे तक देखा और हंसने लगी. मैंने देख लिया कि मरे ऊपर हंस रही है, मैं कर भी क्या सकता था. तनु आंटी (काजोल की मां तनुजा) ने मुझे डांस की सलाह दी. जब मैं डांस करने जा रहा था, तब काजोल मुझे देखकर आधे घंटे तक हंसती रही.
साल 2016 में शिवाय (अजय देवगन के प्रोडक्शन) और ए दिल है मुश्किल के रिलीज के दौरान काजोल और करण में अनबन हुई थी. हालांकि साल 2017 में करण जौहर के जब जुड़वां बच्चे यश और रूही ने जन्म लिया तो ये बचपन के दोस्त फिर से एक हो गए.
ये भी पढ़ें- Happy Anniversary: इस फिल्म के कारण ऐश्वर्या राय को अभिषेक बच्चन से करनी पड़ी शादी!undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akshay kumar, Bollywood, Kajol Devgan, Karan johar, The Kapil Sharma Show
FIRST PUBLISHED : April 20, 2020, 07:19 IST