होम /न्यूज /मनोरंजन /3 इडियट्स के आमिर, शरमन-आर माधवन आए साथ, फोटो देख करीना ने मचाया हंगामा, बोलीं- भनक भी नहीं होने दी?

3 इडियट्स के आमिर, शरमन-आर माधवन आए साथ, फोटो देख करीना ने मचाया हंगामा, बोलीं- भनक भी नहीं होने दी?

करीना कपूर खान के इस वीडियो के जरिए '3 इडियट्स' के सीक्वल बनने को लेकर शक जताया है. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब

करीना कपूर खान के इस वीडियो के जरिए '3 इडियट्स' के सीक्वल बनने को लेकर शक जताया है. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब

करीना कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में वह अपने परिवार के साथ छुट्टियों पर गईं थीं, तो उनके पीछे से ...अधिक पढ़ें

‘3 इडियट्स’ की ‘पिया’ बहुत गुस्से में हैं, क्योंकि उनको बिना बताए ‘राजू’, ‘फरहान’ और ‘रैंचो’ ने कुछ ऐसी खिचड़ी पका डाली, जिसकी उनको हवा तक नहीं लगी. अब तक आप समझ गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं. ‘3 इडियट्स’ की ‘पिया’ यानी करीना कपूर खान ने आमिर, शरमन-आर माधवन को साथ देख हंगामा मचा दिया और तो और गुस्से में बोमन ईरानी को फोन लगा डाला. करीना के इस वीडियो को देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि कहीं ‘3 इडियट्स’ का सीक्वल तो नहीं बन रहा है.

करीना कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में वह अपने परिवार के साथ छुट्टियों पर गईं थीं, तो उनके पीछे से ‘3 इडियट्स’ स्टार्स आमिर खान, आर माधवन और शर्मन जोशी ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसके बाद बेबो को लगा कि कुछ तो गड़बड़ है. इसलिए उन्होंने वीडियो शेयर कर अपना शक जाहिर कर दिया. आपको बताते हैं कि आखिर माजरा क्या है.

‘3 इडियट्स’ की ‘पिया’ यानी बेबो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह कहती हैं, ‘कुछ तो गड़बड़ है, लेकिन ये मत कहना कि ये शर्मन जोशी की मूवी के प्रमोशन के लिए था. मुझे लगता है कि ये तीनों सीक्वेल के बारे में प्लान कर रहे हैं, लेकिन सिर्फ ये तीन, मेरे बिना कैसे कर सकते हैं?’ फिर करीना कहती हैं, ‘ लगता है बोमन को इस बारे में पता होगा’. वह बोमन ईरानी को फोन मिलाते हुए कहती हैं, ‘आखिर चल क्या रहा है. यह बिल्कुल सीक्वल ही लग रहा है.’

करीना के इस वीडियो के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि जल्द ‘3 इडियट्स’ का भी सीक्वल देखने को मिल सकता है. माना जा रहा है कि करीना ने जो तस्वीर शेयर की है वो सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का है. अभी तक 3 इडियट्स के सीक्वल के बारे में कोई रिपोर्ट नहीं आई है. आपको बता दें कि साल 2009 में रिलीज हुए ये फिल्म 35 करोड़ में बनी थी. इस फिल्म ने 400 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया था और विधु विनोद चोपड़ा प्रोड्यूसर थे.

Tags: Aamir khan, Kareena Kapoor Khan, R Madhavan, Sharman joshi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें