मुंबई. राज कपूर (Raj Kapoor) बॉलीवुड इंडस्ट्री का वो परिवार है, जहां कई दशकों से बॉलीवुड इंडस्ट्री को नयाब हीरे मिल रहे हैं. भले इस परिवार के कई दिग्गज कलाकार अब दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन लोगों के दिलों में उनके लिए प्यार बेशुमार है. करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में दोनों को एक साथ अपने दादा-दादी यानी राज कपूर और कृष्णा राज कपूर (Krishna Raj Kapoor) की याद आई तो उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) पर अनसीन तस्वीर शेयर की, जो देखते ही देखते वायरल हो गई.
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) दोनों बहनों ने अपने इंस्टा स्टोरी पर दादा राज कपूर (Raj Kapoor) और दादी कृष्णा राज कपूर (Krishna Raj Kapoor) की थ्रोबैक फोटो शेयर की है. तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है, जिसमें दोनों साथ खड़े में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों की ये तस्वीर काफी खूबसूरत है. कृष्णा ने एक प्लेन सी साड़ी में नजर आ रही हैं, जिसका पल्लू उन्होंने सर पर ओढ़ा हुआ है.
ये तस्वीर करीना और करिश्मा दोनों ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. हार्ट इमोजी के साथ लिखा है- 'दादा और दादी.'
वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब इन कपूर बहनों ने अपने दादा-दादी को याद किया हो. बल्कि राज कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर भी करिश्मा कपूर ने अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो राज कपूर की गोद में नजर आ रही थीं.
राज कपूर के तीन बेटों रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर में से करिश्मा और करीना सबसे बड़े बेटे रणधीर कपूर की बेटियां हैं. दोनों बहनें बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं.
वैसे राज कपूर का अपने समय में रुतबा ही कुछ अलग था. बॉलीवुड इंडस्ट्री को इंटरनेशनल लेवल पर कॉमर्शियलाइज करने की शुरुआत कहीं ना कहीं राज साहब ने ही कर दी थी.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kareena Kapoor Khan, Karishma Kapoor, Raj kapoor
FIRST PUBLISHED : May 23, 2021, 09:04 IST