बच्चों तैमूर-जेह के साथ सैफ-करीना. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @kareenakapoorkhan)
मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अपने बेटो तैमूर और जहांगीर के साथ मालदीव में हैं. एक्ट्रेस पति सैफ का 52वां जन्मदिन (Happy Birthday Saif Ali Khan) मनाने के लिए मालदीव पहुंची हैं. 2 दिन पहले ही करीना सैफ और बच्चों के साथ मालदीव रवाना हुई थीं. जहां से उन्होंने अब शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने मालदीव (Maldives) में खूबसूरत लोकेशन से कुछ तस्वीरें शेयर कीं और अपनी छुट्टी की झलक फैंस के साथ साझा की हैं. एक तस्वीर में, सेलिब्रिटी कपल को अपने बच्चों तैमूर और जेह के साथ कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है.
फोटो में जहां, सैफ-करीना और तैमूर पोज दे रहे हैं. जिसमें नन्हें जहांगीर यानी जेह को माता-पिता के पास लेटे हुए देखा जा सकता है. दूसरी फोटो में सैफ और बेबो नीले आसमान के नीचे एक पूल में नजर आ रहे हैं. दोनों की यह फोटो बेहद रोमांटिक लग रही है. इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए करीना ने पति सैफ को बेहद प्यार भरे अंदाज में बर्थडे भी विश किया है.
करीना लिखती हैं- ‘मेरे जीवन के प्यार को जन्मदिन मुबारक हो. अनंत काल तक और तुम्हारे साथ वह सब है जो मैं चाहती हूं वह है प्यार.’ शनिवार को कपल को मालदीव जाने के लिए मुंबई के एक प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. तस्वीरों में करीना काले रंग की कम्फर्टेबल पैंट और व्हाइट टी में करीना बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने इसे कूल सनग्लासेस, व्हाइट स्नीकर्स और एक बड़े हैंडबैग के साथ पेयर किया था.
वहीं सैफ जींस और फ्लैट्स के साथ सफेद कुर्ते में नजर आए. बीते दिनों करीना कपूर खान ने उन हेटर्स को संबोधित किया था, जो उनके परिवार को उनके चार साल के बेटे तैमूर और छह महीने के जेह के नाम पर ट्रोल कर रहे थे और जहांगीर के नाम को लेकर उन पर निशाना साध रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kareena kapoor, Kareena Kapoor Khan, Saif ali khan, Taimur Ali Khan
KVS Admission Class 1 2023-24: केवीएस में क्लास 1 में एडमिशन के लिए जल्द होगा शुरू रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
8 एक्ट्रेसेस के बीच 36 का आंकड़ा, कोई फिल्म तो कोई अफेयर की वजह से बनी 'दुश्मन', एकदूसरे को नहीं भाती फूटी आंख
जरूर देखें बॉलीवुड की ये 5 फिल्में, चाहकर भी नहीं भूल पाएंगे कहानी, हर सीन पर मिलेगा ट्विस्ट