तनाज ने टीवी और फिल्मों में कई दमदार किरदार निभाए हैं. (फोटो साभार: Instagram@tannazirani_)
नई दिल्ली: अप्रैल फूल के दिन हर कोई एक दूसरे से मजाक मस्ती के मूड में ही रहता है. लेकिन एक बार टीवी और फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस तनाज ईरानी (Tanaaz Iran) के लिए ये दिन काफी मुश्किल भरा रहा था. दरअसल, सालों पहले 1 अप्रेल के दिन ही तनाज और बख्तयार के घर आग लग गई थी, लेकिन अप्रैल फूल की वजह से किसी ने भी उनकी बात का यकीन नहीं किया था. पूरे 45 मिनट तक दोनों ने काफी मुश्किलें झेली. आइए जानते हैं क्या था पूरा मामला. हैं।
आज भले ही तनाज ईरानी फिल्मों या टीवी से थोड़ा दूर हैं. लेकिन एक समय ऐसा था जब तनाज फिल्मों के लीड आर्टिस्ट की बहन या दोस्त के रूप में हमेशा फिल्मों में नजर आती थीं. एक्ट्रेस तनाज अब काफी समय से कहीं नजर नहीं आई हैं. लेकिन आज ही के दिन सालों पहले उनके घर में एक हादसा हो गया था. वो भी अप्रैल फूल के दिन जहां हर कोई एक दूसरे से मजाक मस्ती के मूड में नजर आता है. ऐसे में जब उन्होंने ये बात अपने रिश्तेदारों को बताई तो कोई उनकी बात भी मानने को तैयार नहीं था सभी को लगा था कि वह मजाक कर रही हैं.
जब छलका था तनाज का दर्द
तनाज ने काफी पहले ये बात अपने एक इंटरव्यू के दौरान कही थी. उन्होंने बताय था, ‘ मैं और बख्तयार कमरे में सो रहे थे. बच्चों के साथ कमरे में मौजूद घर में काम करने वाले एक शख्स की जोर से चीखने की आवाजे आने लगी. मैं उसी वक्त खड़ी हुई और मैंने तुरंत बख्तयार से कहा देखो क्या हुआ, जब वो वहां देखकर वापिस आया तो उसकी हालत भी बहुत खराब थी. घर में ऐसी आग देखकर मैं और वो दोनों शॉक हो गए थे. कुछ देर के लिए तो कुछ समझ नहीं आया कि क्या करूं. आसपास के लोगों ने भी आग बुझाने की कोशिश की. फायरब्रिगेड भी टाइम पर आ गई थीं.आग पर करीब 45 मिनट पर काबू भी पा लिया गया था. लेकिन मैंने जब ये बात अपने परिवार और दोस्तों को बताई तो किसी ने हमारा यकीन नहीं किया. सभी को लगा कि हम लोग उन्हें अप्रैल फूल बना रहे हैं.’
फिल्मों और टीवी में निभाए अहम रोल
तनाज और बख्तयार साल 2007 में शादी के बंधन में बंधे थे. तनाज ने अपने एक्टिंग करियर में कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. फिल्मों में उनका किरदार हमेशा कहानी के इर्द-गिर्द ही होता था. लीड भले ना हो लेकिन उनका किरदार दमदार होता है. बात अगर तनाज की फिल्मों की करें तो तनाज ने ‘हद कर दी आपने’, ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’, ‘कुछ ना कहो’ और ’36 चाइना टाउन’ जैसी फिल्मों में कई दमदार किरदार निभाए हैं. वही टीवी वहीं सीरियल की बात करें तो ‘श्री’, ‘स्वाभिमान’ और ‘मेरी बीवी वनडरफुल’ में भी दिखाई दी थीं.
बता दें कि तनाज और बख्तयार के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं. साल 2006 में दोनों की मुलाकात शो फेम गुरुकुल के सेट पर हुई थी. दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और उन्होंने शादी का फैसला कर लिया. लेकिन बख्तियार का परिवार इस शादी से खुश नहीं था क्योंकि तनाज उम्र में उनसे 8 साल बड़ी हैं. दोनों की शादी के लिए बख्तियार की बहन और एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी ने अपने परिवार को इस शादी के लिए राजी किया और 16 मार्च 2007 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए. तनाज के पति बख्तयार भी टीवी की दुनिया के जाने माने एक्टर एक हैं.
.
Tags: Bollywood actress, Entertainment news., Entertainment Special
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के
जब प्रियंका चोपड़ा ने 'ऐतराज' के 1 सीन के लिए... मेकर्स से लगाई थी गुहार, कहा था- 'मेरी इज्जत का सवाल है'