सैफ अली खान की लेटेस्ट फोटो शेयर कर करीना कपूर ने जताया प्यार (फोटो साभार साभार: Instagram@kareenakapoorkhan)
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan ) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह लगातार अपने सोशल हैंडल पर तस्वीरें या वीडियो शेयर करती रहती हैं और फैन्स को अपनी पर्सनल लाइफ से अपडेट रखती हैं. उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. अब एक्ट्रेस के नए पोस्ट को देखकर ऐसा लग रहा है कि उनका बीता हुआ दिन और दिनों की अपेक्षा काफी शानदार रहा. क्योंकि इस का हॉली-डे उन्होंने अपना संडे अपने लविंग हसबैंड सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ गुजारा. इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैंस को दी.
करीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सैफ के साथ अपनी की कुछ तस्वीरें साझा कीं. फोटो में जहां सैफ ह्वाइट शॉर्ट्स औ ब्राइट येलो शर्ट में हैंडसम दिखे. उन्होंने अपने लुक को ग्लेयर्स के साथ पूरा किया. तस्वीरों में वह सोफे बैठे हुए पोज देते हुए दिख रहे हैं. बेबो ने रेड हार्ट के साथ अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “माई संडे मूड, लव यू हसबैंड.” वहीं दूसरी पोस्ट में पिज़्ज़ा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”लाजवाब भोजन के लिए धन्यवाद”.
बता दें कि बीते सैफ को इसी आउटफिट में करीना के संग मुबंई की सड़कों पर देखा गया था. कपल के साथ उनके लाडले तैमूर अली खान भी देखे गए थे. फोटो में करीना ब्लैक शेड्स के साथ ग्रीन कलर की ड्रेस में शानदार लगीं.
10वीं सालगिराह सेलिब्रेट करेगा कपल
करीना द्वारा शेयर की गईं तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. आपको बता दें कि, करीना और सैफ अगले महीने अपनी शादी का जश्न मनाएंगे. इस बार, दोनों अपनी शादी की 10वीं सालगिराह करेंगे. कपल की शादी 16 अक्टूबर 2012 में हुई थी. शादी करीब चार साल बाद कपल ने अपने पहले बेटे तैमूर अली खान और फरवरी 2021 में अपने दूसरे बच्चे जहांगीर अली खान का स्वागत किया था.
आने वाली फिल्में
अब काम की बात करें तो करीना आखिरी बार आमिर खान के साथ ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आई थीं. वह अगली बार सुजॉय घोष के ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ में जयदीप अहलावत और विजय वर्मा संग दिखाई देंगी. यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. वहीं सैफ अली खान की आने वाली फिल्म विक्रम वेधा है. इस फिल्म में वह ऋतिक रोशन, रोहित सराफ और राधिका आप्टे के साथ दिखाई देंगे. फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kareena kapoor, Kareena Kapoor Khan, Saif ali khan