मुंबईः करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इस समय अपने पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और दोनों बेटों तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जेह (Jeh) के साथ लंदन की यात्रा पर हैं. यहां तक कि उनकी बुआ रीमा जैन (Rima Jain) का परिवार भी उनके साथ विदेश गया है. लंदन वेकेशन से करीना फैंस के साथ कुछ तस्वीरें पहले ही शेयर कर चुकी हैं. जब वी मेट अभिनेत्री ने लगातार अपने प्रशंसकों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जोड़ रखा है और अपनी छुट्टियों की ताजा झलकियां फैंस के साथ शेयर की हैं. करीना ने अपने छोटे बेटे जेह की बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में जेह लंदन के एक पार्क में दिखाई दे रहे हैं, जहां वह कुछ नए दोस्तों के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. मोनोक्रोम फोटो में करीना के छोटे बेटे जेह को पार्क में कबूतरों के साथ खेलते देखा जा सकता है. फोटो शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा- ‘पार्क में सबसे अच्छे दोस्त.’ इसके साथ ही उन्होंने रेड हार्ट आई इमोजी भी बनाया है.
इससे पहले सोमवार को, उन्होंने अपने बड़े बेटे तैमूर की एक तस्वीर साझा की, जिसमें गिफोर्ड सर्कस में आनंद ले रहे थे. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था- “गिफोर्ड सर्कस अब तक का सबसे अच्छा,” इसके साथ उन्होंने कई इमोजी बनाए थे. इससे पहले, द वीरे दी वेडिंग की अभिनेत्री ने सैफ अली खान की एक तस्वीर की.
फोटो में सैफ अली खान के कंधे पर शॉपिंग बैग देखे जा सकते हैं. करीना ने अपने पति की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मिस्टर खान क्या ये आप हो?” इसके साथ ही उन्होंने रेड हार्ट और कुछ स्माइली अपने पोस्ट के साथ शेयर किए. वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना जल्दी ही ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान के साथ नजर आएंगीं. इसके अलावा वह अपने ओटीटी डेब्यू के लिए भी तैयार हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kareena kapoor, Saif ali khan, Taimur Ali Khan