होम /न्यूज /मनोरंजन /Video: बॉडीकॉन ड्रेस में गर्ल गैंग संग पार्टी करने पहुंचीं करीना कपूर, मलाइका का अंदाज भी नहीं रहा कम

Video: बॉडीकॉन ड्रेस में गर्ल गैंग संग पार्टी करने पहुंचीं करीना कपूर, मलाइका का अंदाज भी नहीं रहा कम

मलाइका अरोड़ा और करीना कपूर डिनर डेट पर आईं नजर.  (फोटो साभारः instagram@ viralbhayani)

मलाइका अरोड़ा और करीना कपूर डिनर डेट पर आईं नजर. (फोटो साभारः instagram@ viralbhayani)

BFF Kareena Kapoor-Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा और करीना कपूर हाल ही डिनर डेट पर गई थीं. इस दौरान करीना ने ब्लैक बॉडीकॉन ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

मलाइका अरोड़ा और करीना कपूर की ड्रेसेज ने खींचा ध्यान.
अमृता अरोड़ा संग डिनर डेट पर गई थीं दोनों फ्रेंड्स.

मुंबईः करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अमृता अरोड़ा (Amrta Arora) की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. तीनों को अक्सर साथ स्पॉट किया जाता है. हाल ही तीनों फ्रेंड्स ने डिनर डेट का प्लान बनाया था. इस दौरान करीना कपूर ने जहां ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहनी. वहीं, मलाइका अरोड़ा ने नियॉन ड्रेस में सबको आकर्षित किया.

करीना कपूर हमेशा से स्टाइल आइकन मानी जाती हैं. वे जो भी स्टाइल कैरी करती हैं उन पर काफी अच्छी लगती है. जब वे डिनर डेट के लिए ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहनकर निकलीं तो हर कोई उन्हें ही देख रहा था. पैपराजी ने उनसे फोटोज की रिक्वेस्ट की लेकिन उन्होंने सिर्फ हैलो कहा और कार की तरफ चली गईं. ब्लैक क्लच और हाई हील्स बेबो के लुक को और बढ़ा रहे थे.

नियॉन में दिखीं सबसे अलग
मलाइका का लुक भी सभी के लिए टॉकिंग पॉइंट रहा. मलाइका ने नियोन ग्रीन नी-लैंथ फिटेड ड्रेस कैरी की. इसके साथ उन्होंने मैचिंग हील्स पहनी थी. उनका लुक काफी अट्रैक्टिव था और हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा था. पैपराजी उनके फोटोज क्लिक करने के लिए इंतजार कर रही थी. मलाइका ने हालांकि पैपराजी को पोज नहीं दिया लेकिन स्माइल के साथ हैलो जरूर किया. मलाइका एक वीडियो में बहन अमृता अरोड़ा के साथ बैठी दिखाई दीं.

उधर, करीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने अद्वैत चौहान की फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ की शूटिंग शुरू कर दी है. इससे पहले आमिर खान के साथ आई उनकी फिल्म ’लाल सिंह चड्ढ़ा’ असफल हो गई थी. इसके अलावा सुजॉय घोष की एक फिल्म की करीना कपूर कर रही हैं.

Tags: Bollywood, Kareena kapoor, Malaika arora

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें