होम /न्यूज /मनोरंजन /‘बेबो’ थीं शाहरुख की सुपरहिट फिल्म की पहली पसंद, एक्ट्रेस ने किया रिजेक्ट, दीपिका पादुकोण की चमकाई किस्मत

‘बेबो’ थीं शाहरुख की सुपरहिट फिल्म की पहली पसंद, एक्ट्रेस ने किया रिजेक्ट, दीपिका पादुकोण की चमकाई किस्मत

करीना कपूर कई सुपरहिट फिल्मों को रिजेक्ट कर चुकी हैं. (फोटो साभार-instagram @deepikapadukone/ kareenakapoorkhan)

करीना कपूर कई सुपरहिट फिल्मों को रिजेक्ट कर चुकी हैं. (फोटो साभार-instagram @deepikapadukone/ kareenakapoorkhan)

Kareena Kapoor Rejected Shahrukh Khan Superhit Film- ये बात तो सब जानते हैं कि करीना कपूर ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म ‘कह ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली-  करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने साल 2000 में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘जब वी मेट’ (Jab We Met) में करीना कपूर के चुलबुले किरदार बॉलीवुड के  आइकॉनिक किरदारों में शामिल हैं. तो वहीं बेबो ने ‘तलाश’ और ‘उड़ता पंजाब’ जैसी फिल्मों में काफी सीरियस रोल भी अदा किया था. अपने दो दशक के लंबे करियर के दौरान इस एक्ट्रेस ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. हालांकि, कई ऐसी भी ब्लॉकबस्टर फिल्में रहीं हैं जिन्हें बेबो ने रिजेक्ट कर दिया था और उन फिल्मों ने दूसरे एक्टर्स की किस्मत ही चमका दी.

आज करीना कपूर को ऑफर हुई एक ऐसी ही फिल्म से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं. आज से 10 साल पहले रिलीज हई इस फिल्म ने तहलका ही मचा दिया था. करीना कपूर को कहीं न कहीं इस फिल्म को रिजेक्ट करने का अफसोस तो जरूर हुआ होगा. जिस फिल्म कि यहां बात हो रही है वो है रोहित शेट्टी की धमाकेदार एक्शन और जबरदस्त कॉमेडी से भरपूर फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ है.

‘तलाश’ की शूटिंग में थीं व्यस्त-
‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में ‘मीनम्मा’ का चुलबुला किरदार अदा करने के लिए रोहित शेट्टी की पहली पसंद करीना कपूर थीं. ये डायरेक्टर फिल्म में बेबो और किंग खान को लीड रोल में कास्ट करना चाहते थे, लेकिन ऐसा हो न सका. एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने खुद ये खुलासा किया था कि रोहित शेट्टी ने उन्हें ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ऑफर की थी, पर उस वक्त एक्ट्रेस आमिर खान और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘तलाश’ की शूटिंग में व्यस्त थीं. इस वजह से बेबो ने रोहित शेट्टी की फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था.

दीपिका का अभिनय था लाजवाब-
करीना द्वारा रिजेक्ट किए जाने के बाद डायरेक्टर ने ये फिल्म दीपिका पादुकोण को ऑफर की और एक्ट्रेस ने बिना समय गवाए इस फिल्म के लिए हां कर दी. दीपिका पादुकोण ने फिल्म में साउथ इंडियन गर्ल ‘मीनम्मा’ के किरदार को बखूबी निभाया था. ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन और बोलचाल वाकई काबिल-ए-तारीफ थे. इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स-ऑफिस पर बवाल मचा दिया था.

Tags: Kareena kapoor, Kareena Kapoor Khan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें