होम /न्यूज /मनोरंजन /जहांगीर अली खान को गोद में पकड़े भीड़ से बचाती दिखीं करीना कपूर, जेह को KISS करती हुई तस्वीर वायरल

जहांगीर अली खान को गोद में पकड़े भीड़ से बचाती दिखीं करीना कपूर, जेह को KISS करती हुई तस्वीर वायरल

कई अन्य यूजर्स ने इन तस्वीरों को देखने के बाद हैरान कर देने वाले इमोजी को कमेंट किए हैं. हालांकि कई लोगों ने उनके इस लुक की तारीफ भी की. (फोटो साभारः viral bhayani)

कई अन्य यूजर्स ने इन तस्वीरों को देखने के बाद हैरान कर देने वाले इमोजी को कमेंट किए हैं. हालांकि कई लोगों ने उनके इस लुक की तारीफ भी की. (फोटो साभारः viral bhayani)

एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena kapoor Khan Son Jeh) इन दिनों अपने छोटे बेटे जहांगीर अली खान (Jahangir Ali Khan) के सा ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena kapoor Khan Son Jeh) इन दिनों अपने छोटे बेटे जहांगीर अली खान (Jahangir Ali Khan) के साथ स्पॉट हो रही हैं. जहांगीर अली को प्यार से लोग जेह भी बुलाते हैं. हाल ही में करीना की जहांगीर के साथ एक प्यारी सी तस्वीर वायरल हो रही है. फोटो में करीना जेह को अपनी गोद में पकड़ी हुई हैं. तैमूर की तरह जेह की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

    मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी ने कुछ देर पहले ही करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) और जहांगीर अली खान की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि करीना जहांगीर को गोद में पकड़े हुए हैं और उनके सिर पर किस कर रही हैं. करीना के आस-पास काफी भीड़ दिखाई दे रही है, उस दौरान बेबो अपने लाड़ले को भीड़ से बचाती हुई दिखाई दे रही हैं. जहांगीर को इस तरह लाड लड़ाते और लोगों से बचाते देख लोग करीना की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. यहां देखिए पोस्ट.

    kareena

    करीना की जहांगीर के साथ एक प्यारी सी तस्वीर वायरल हो रही है. साभार: @KareenaKapoorKhan

    इससे पहले करीना ने जहांगीर के छह महीने पूरे होने पर एक खूबसूरत तस्वीर के साथ पोस्ट शेयर किया था. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘आपको हमेशा प्यार, खुशी और साहस मिले… मेरी जिंदगी को 6 महीने होने की शुभकामनाएं.’ इसके साथ उन्होंने अपने कैप्शन में कई सारे दिल वाले इमोजी भी शामिल किए थे. हाल ही में करीना कपूर खान अपने दोनों बेटे तैमूर अली खान जेह अली खान और पति सैफ अली खान के साथ मालदीव (Maldives) से छुट्टियां मना कर वापस आई हैं.

    वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) आमिर खान के साथ ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chaddha) में नजर आने वाली हैं. आमिर-करीना कपूर की ये फिल्म टॉम हैंक्स की मूवी फॉरेस्ट गंप पर बेस्ड है. ये फिल्म का हिंदी रीमेक है. करीना कपूर खान और आमिर की जोड़ी इससे पहले भी स्क्रीन पर देखी जा चुकी है. करीना कपूर की इस फिल्म की रिलीज का इंतजार उनके फैंस को लंबे समय है.

    Tags: Kareena kapoor

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें