बीते बुधवार यानी 4 नवंबर को देश भर में करवा चौथ (Karwa Chauth) का त्योहार मनाया गया. इस महिलाएं निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. वहीं ये त्योहार बॉलीवुड (Bollywod) की कई एक्ट्रसेस ने भी विधि -विधान से मनाया. इस मौके पर कई सेलेब्रिटीज अपने पूरे परिवार के साथ इकट्ठा होकर सेलीब्रेट करते दिखाई दिए. वही करीना कपूर (Kareena Kapoor) भी अपनी पूर फैमिली के साथ करवा चौथ मनाती दिखाई दीं. उन्होंने इस सेलीब्रेशन की झलक अपने सोशल मीडिया (Social Media) एकाउंट पर फैंस के साथ भी शेयर की. इस फोटो में करीना अपना क्यूट बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक दिलचस्प फोटो शेयर की है. इस फोटो में करीना के साथ कई और महिलाएं भी दिखाई दे रही हैं. वहीं फोटो में करीना की कजिन और रणबीर कपूर की बहन ऋद्धिमा कपूर भी नजर आ रही हैं. करीना ने इन सबके बीच खड़े होकर शानदार फोटो खिंचवाई है. फोटो में दिख रहा है कि उन्होंने एक पिंक रंग की एक फ्लॉरल ड्रेस पहन रखी है. वहीं इस ड्रेस में करीना अपना क्यूट बेबी बंप भी फ्लॉन्ट कर रही हैं. इसके अलावा फोटो में करीना के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है. यहां देखें करीना कपूर द्वारा शेयर की गई फोटो-
जितनी दिलचस्प करीना की ये फोटो है उतना ही मजेदार कैप्शन भी है. इस फोटो को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा- 'लेडीज और कोई जेंटलमैन नहीं'. इस कैप्शन के जरिए करीना बता रही हैं कि उनकी तस्वीर में सिर्फ महिलाएं ही हैं. वहीं उनकी इस फोटो में ऋद्धिमा कपूर ने इमोजी के जरिए कमेंट किया है.
वहीं इससे पहले नीतू सिंह ने भी करवा चौथ के मौके पर कपूर फैमिली की फोटो शेयर की थी. इस फोटो में करीना कपूर भी नजर आ रही थीं. इस फोटो के साथ नीतू सिंह ने लिखा था- परिवार के साथ करवा चौध, मिस यू कपूर साहब.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 05, 2020, 15:29 IST