नई दिल्ली: सोमवार का दिन सोहा अली खान (Soha Ali Khan) और कुनाल खेमू (Kunnal Kemmu) के लिए खुशियों भरा रहा. उन्होंने अपने पहली बच्चों की किताब ‘इन्नी और बोबो’ सीरिज के लिए रीडिंग सेशन रखा था. किताब से स्टोरी पढने के बाद और इस सेशन के खत्म होने के बाद कपल सैफ अली खान और करीना कपूर के घर साथ डिनर करने पहुंचे. सैफ अली खान (Saif Ali Khan)और उनकी बहन सोहा अली खान (Soha Ali Khan) के साथ उनके कुछ खास दोस्त भी मौजूद थे. करीना कपूर ने इस गेट-टूगेदर की एक तस्वीर भी शेयर की.
करीना कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में तस्वीर शेयर किया और साथ ही कैप्शन लिखा, ‘बेस्ट क्रू’. साथ में उन्होंने हार्ट इमोजी भी डाला है. इस तस्वीर में करीना कपूर और सैफ अली खान सफेद आउटफिट में नजर आ रहे थे. करीना कपूर सफेद शर्ट और शॉर्ट्स में थीं तो हमेशा की तरह सैफ अली खान सफेद कुर्ता पायजामा में नजर आ रहे थे. वहीं, सोहा अली खान सैफ और करीना के बीच बैठी हैं तो कुणाल खेमू ठीक सैफ के पीछे खड़े नजर आ रहे हैं.
दिन में करीना कपूर और सैफ अली खान अपने पांच साल के बेटे तैमूर के साथ बुक की रीडिंग सेशन में नजर आए थे. करीना कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में मोनोक्रोम तस्वीर भी शेयर की थी. साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘ब्रैवो ब्रैवो’. आपको बता दें कि ‘इन्नी और बोबो’ सोहा अली खान की बेटी इनाया और उनके नए लिटिल पप्पी बोबो के कंपेनियनशिप पर है. सोमवार को उन्होंने कुछ तस्वीरें भी शेयर की और लिखा, ‘यह हमारी को-ऑथर के तौर पर पहली बच्चों की किताब है.’
सोहा अली खान ने आगे लिखा, ‘सभी बच्चे अच्छी कंपेनियनशिप चाहते हैं और इन्नी के लिए यह कंपेनियनशिप उसके नए लिटिल पप्पी बोबो के साथ होगा. इन्नी और बोबो की कहानी दोस्ती और परिवार की और सी कहानी है कि जिसे हमने प्यार दिया है. यह ‘इन्नी और बोबो’ सीरिज की पहली किताब है.’
करीना कपूर की बात करें तो करीना कपूर अब ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में आमिर खान मुख्य भूमिका में है. वहीं, सैफ अली खान ‘विक्रम वेधा’ और ‘आदिपुरुष’ में दिखेंगे. दोनों ही फिल्में फिलहाल बन रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kareena kapoor, Saif ali khan