होम /न्यूज /मनोरंजन /करिश्मा कपूर ने सलमान खान को गले लगाकर दी ईद की मुबारकबाद, फैंस करने लगे शादी की डिमांड

करिश्मा कपूर ने सलमान खान को गले लगाकर दी ईद की मुबारकबाद, फैंस करने लगे शादी की डिमांड

सलमान खान और करिश्मा कपूर की 90 के दशक की खूबसूरत जोड़ी. (फोटो साभार: therealkarismakapoor/Instagram)

सलमान खान और करिश्मा कपूर की 90 के दशक की खूबसूरत जोड़ी. (फोटो साभार: therealkarismakapoor/Instagram)

करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) और सलमान खान (Salman Khan) की खूबसूरत तस्वीर पर फैंस और सेलेब्स जमकर कर तारीफ करते हुए ई ...अधिक पढ़ें

सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता खान और उनके हस्बैंड आयुष शर्मा ने ईद पर एक शानदार पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अनिल कपूर, संजय कपूर, शनाया कपूर, करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) जैसे सितारे पहुंचें हुए थे. करिश्मा ने सोशल मीडिया पर सलमान खान के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर सबको ईद की मुबारकबाद दी है.

करिश्मा कपूर और सलमान खान ने 90 के दशक में कुछ सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया. बता दें कि करिश्मा कपूर और सलमान खान  ‘बीवी नंबर 1’, ‘जुड़वा’, ‘जीत’, ‘अंदाज अपना अपना’, ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’ जैसी शानदार फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. इनकी जोड़ी को दर्शकों ने बेहद प्यार दिया.  एक्ट्रेस ने सलमान के साथ ईद की पार्टी के दौरान कुछ खुशनुमा पलों को फैंस के साथ शेयर किया.

करिश्मा ने सलमान को कहा-OG
करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम पर सलमान खान के साथ अपनी 2 तस्वीरें शेयर की हैं. दोनों एक दूसरे को गले लगाते और बेहद खुश नजर आ रहे हैं. दोनों खूब खिलखिलाकर हंसते हुए भी नजर आ रहे हैं. करिश्मा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा ‘ओजी के साथ वापसी….सभी को ईद मुबारक, हमेशा बेस्ट फ्रेंड’.

(फोटो साभार: therealkarismakapoor/Instagram)

फैंस कह रहें आप दोनों शादी कर लो प्लीज
करिश्मा कपूर और सलमान खान की खूबसूरत तस्वीर पर फैंस और सेलेब्स जमकर तारीफ करते हुए ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं. इनकी जोड़ी को एक साथ देखने की अपील करते हुए लिख रहे हैं ‘हर फिल्म में आप दोनों बहुत अच्छे लगते थे. इसके अलावा फैंस लिख रहे हैं ‘प्लीज शादी कर लो’. ‘आप दोनों ऑनस्क्रीन और ऑफ स्क्रीन बेस्ट कपल लगते हैं’. ‘दोनों शादी कर लो, नंबर 1 लवली कपल’. एक ने तो यहां तक कह दिया कि ‘सलमान सर आपको करिश्मा मैम से शादी करनी थी, आप दोनों की जोड़ी सच में कमाल है, जुड़वा,जीत , चल मेरे भाई, अंदाज अपना-अपना, बीवी नं. 1…’

ये भी पढ़िए-करिश्मा कपूर से फैन ने पूछा दूसरी शादी को लेकर सवाल, कंफ्यूज लोलो ने दिया ऐसा जवाब

ईद पर खूबसूरत लग रही थीं करिश्मा
करिश्मा कपूर जब अर्पिता खान की ईद पार्टी में पहुंची तो सबकी निगाहें उन पर टिक गई. सितारों से सजी शाम में करिश्मा ट्रेडिशनल ड्रेस में पहुंचीं और पार्टी का लुत्फ उठाया.

Tags: Arpita Khan Sharma, Karishma Kapoor, Salman khan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें