बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर यूं तो पर्दे से दूर हैं. लेकिन हाल में वह छोटे पर्दे के डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' में बतौर गेस्ट जज नजर आई थीं. इस शो में उन्होंने ना केवल अपने साथी जजेस के साथ खूब मस्ती मजाक किया बल्कि अपनी बहन करीना और उनके पति सैफ अली खान की शादी के बारे में भी एक खुलासा किया.
मुंबई मिरर में छपी रिपोर्ट की मानें तो
करीना ने कहा, नवाब साहब ने अपने नवाबी अंदाज में मुझे एक खूबसूरत गिफ्ट गिया था. उन्होंने मुझे ईयररिंग्स गिफ्ट किए थे. मैंने उन्हें आज भी संभाल कर रखा है. सैफ की पर्सनैलिटी के बारे में बात करते हुए करिश्मा ने कहा कि वह एक शानदार और बेहद कूल इंसान हैं.
प्रोफेशनल फ्रंट पर बात करें तो
करिश्मा किसी फिल्म तो नहीं बल्कि वेब प्लैटफॉर्म पर डेब्यू के लिए तैयार हैं. वह 'मेंटलहुड' नाम से एक शो करने जा रही हैं. यह शो एकता कपूर के डिजिटल प्लैटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर शुरू होगा. सैफ की बात करें तो उनकी पॉपुलर वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह सीरीज 15 अगस्त को रिलीज कर दी जाएगी. इसके अलावा वह 'लाल कप्तान' नाम से एक फिल्म में नजर आएंगे. ये फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली है.
सैफ की धर्मपत्नी करीना कपूर छोटे पर्दे पर एक डांस रियलिटी शो में बतौर जज नजर आ रही हैं. इसके अलावा वह अक्षय कुमार के साथ 'Good News' में नजर आएंगी. ये फिल्म 27 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें:
इस हीरो की गाड़ियां ले जाकर लड़कियों को इंप्रेस करते थे सलमानब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kareena Kapoor Khan, Karishma Kapoor, Saif ali khan
FIRST PUBLISHED : July 11, 2019, 08:32 IST