मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) फिल्मी दुनिया से दूर, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. करिश्मा अक्सर अपने फैंस के साथ पुरानी यादों को शेयर करती रहती हैं. आए दिन पुरानी तस्वीरों के जरिए फैंस का दिन बना देती हैं. अब एक बार फिर एक्ट्रेस ऐसा ही करती नजर आई हैं. दरअसल, शनिवार को क्रिकेट के 'भगवान' यानी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का जन्मदिन था, इस मौके पर करिश्मा कपूर ने सचिन संग अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है.
इस फोटो के साथ करिश्मा कपूर ने सचिन तेंदुलकर को बर्थडे की बधाई दी है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'अंदाज अपना-अपना के मुहूर्त से शानदार यादें. वक्त सच में गुजर जाता है. जनमदिन की शुभकामनाएं सचिन तेंदुलकर.' खास बात ये है कि इस इस मोनोक्रोम फोटो में करिश्मा कपूर और सचिन तेंदुलकर के साथ सलमान खान भी नजर आ रहे हैं, जिसमें वह काफी क्यूट लग रहे हैं. फोटो पर कमेंट करते हुए सलमान खान के फैन उनकी तारीफ कर रहे हैं.

(photo credit: instagram/@therealkarismakapoor)
फोटो में जहां करिश्मा और सचिन स्माइल करते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं सलमान खान काफी गंभीर लुक में दिखाई दे रहे हैं. सलमान खान का यह मजेदार लुक फैंस को खूब एंटरटेन कर रहा है. इसके साथ ही चर्चा हो रही है, उनकी फिटनेस और ढीले-ढाले कपड़ों की. सलमान खान के यंग डेज की यह फोटो उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
करिश्मा कपूर के पोस्ट पर कमेंट करते हुए यूजर सचिन तेंदुलकर को बर्थडे की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसके साथ ही कुछ अन्य स्टार भी एक्टर के पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं. अनिल कपूर, रितेश देशमुख, सोफी चौधरी, माधुरी दीक्षित, लता मंगेशकर ने भी सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Karishma Kapoor, Sachin tendulkar, Salman khan
FIRST PUBLISHED : April 25, 2021, 14:51 IST