करिश्मा कपूर की संजय कपूर से शादी से पहले अभिषेक बच्चन से सगाई हुई थी.
मुंबईः करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार थीं. अपने समय में उन्होंने कई बड़ी हिट फिल्में दीं और स्टार बन गईं. उनकी खूबसूरती और जबरदस्त अदाकारी का हर कोई दीवाना था. यही वजह है कि आज भी लोग उन्हें बेहद पसंद करते हैं. अपनी एक्टिंग के दम पर करिश्मा ने कपूर खानदान से अलग अपनी अलग पहचान बनाई थी. करिश्मा (Karisma Kapoor Love Story) सिर्फ एक्टिंग ही नहीं डांसिंग में भी कमाल हैं और उनकी फिटनेस के तो क्या ही कहने. लोलो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रही हैं. जब वह अपने करियर के पीक पर थीं, उन्होंने बिजनेसमैन संजय कपूर (Sanjay Kapur) से शादी कर ली. लेकिन, उनका रिश्ता लंबा नहीं चल पाया और बाद में दोनों का तलाक हो गया.
करिश्मा और संजय कपूर का तलाक इंडस्ट्री के सबसे महंगे तलाक में गिना जाता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि संजय कपूर से शादी से पहले भी अभिनेत्री की जिंदगी में दो एक्टर आए थे. इनमें से एक यानी अभिषेक बच्चन के बारे में तो आप जानते हैं, जिनके साथ उनकी सगाई भी हो गई थी. लेकिन, बाद में दोनों के रास्ते अलग हो गए. हालांकि, अभिषे बच्चन से पहले करिश्मा किसी और के ही प्यार में गिरफ्तार थीं. बहुत कम लोग जानते होंगे कि करिश्मा कभी बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन के प्यार में गिरफ्तार थीं.
अजय देवगन से करिश्मा को हुआ था प्यार
जी हां, करिश्मा जब अपने करियर के बेहतरीन पड़ाव पर थीं, उन्हें अजय देवगन से इश्क हो गया था. दोनों ने साथ में कई फिल्में कीं, जिनमें सुहाग, जिगर जैसी फिल्में शामिल हैं. फिल्म में साथ काम करने के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ीं, प्यार हुआ. लेकिन, इसी बीच दोनों के रिश्ते में किसी और हसीना के आने से दरार पड़ने लगी. कहते हैं, अजय देवगन का नाम जब रवीना टंडन से जुड़ने लगा तो करिश्मा ने अजय से रिश्ता तोड़ दिया.
जया बच्चन ने सबके सामने करिश्मा को बताया बहू
अजय देवगन से अलग होने के बाद करिश्मा का नाम अभिषेक बच्चन से जुड़ा. दोनों के परिवार ने दोनों की शादी का फैसला किया. करिश्मा और अभिषेक की मुलाकात तब हुई, जब करिश्मा तो सुपरस्टार थीं लेकिन अभिषेक इंडस्ट्री में नए थे. अचानक खबर आई कि करिश्मा-अभिषेक शादी कर रहे हैं. जया बच्चन ने खुद मीडिया के सामने करिश्मा को अपनी होने वाली बहू बताया. दोनों की सगाई भी हो गई, लेकिन फिर पांच महीने बाद ये सगाई टूट गई. कहते हैं, करिश्मा और अभिषेक की शादी से अभिनेत्री की मां यानी बबीता कपूर खुश नहीं थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajay Devgn, Bollywood, Karisma kapoor