होम /न्यूज /मनोरंजन /करिश्मा कपूर से पहले 3 एक्ट्रेसेज को ऑफर हुई थी ‘राजा हिंदुस्तानी’, पलटी किस्मत, बनीं टॉप एक्ट्रेस

करिश्मा कपूर से पहले 3 एक्ट्रेसेज को ऑफर हुई थी ‘राजा हिंदुस्तानी’, पलटी किस्मत, बनीं टॉप एक्ट्रेस

'राजा हिंदुस्तानी' 1996 में रिलीज हुई थी.

'राजा हिंदुस्तानी' 1996 में रिलीज हुई थी.

Karisma Kapoor Film Raja Hindustani: 1996 में आई धर्मेश दर्शन की फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ जबरदस्त हिट फिल्म थी. शहर से ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली-  करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ (Raja Hindustani) बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में से एक है. 1996 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इस फिल्म की स्क्रिप्ट, एक्टिंग, गाने और कॉस्ट्यूम सबकुछ इतना कमाल का था कि आज भी इस फिल्म की यादें ऑडियंस के दिलों -दिमाग में तरो-ताजा हैं. इस फिल्म ने रातों-रात करिश्मा कपूर और आमिर खान को सुपरस्टार बना दिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि करिश्मा कपूर से पहले ये फिल्म तीन एक्ट्रेसेज को ऑफर की गई थी. ये तो करिश्मा कपूर की किस्मत थी जो उनके डूबते करियर को इस फिल्म का सहारा मिल गया था.

‘राजा हिंदुस्तानी’ के राइटर और डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ के लिए करिश्मा कपूर उनकी पहली पसंद नहीं थीं.  इस फिल्म के लिए धर्मेश दर्शन की पहली पसंद जूही चावला थीं. इससे पहले धर्मेश जूही चावला के साथ फिल्म ‘लूटेरा’ में काम कर चुके थे और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. लेकिन फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ के प्रोड्यूसर और जूही चावला के बीच अनबन हो गई थी जिसकी वजह से इस एक्ट्रेस के साथ बात नहीं बन पाई.

पूजा-ऐश्वर्या संग भी नहीं बनी बात-
जूही के बाद धर्मेश ने ये फिल्म अपनी कजिन और एक्ट्रेस पूजा भट्ट को ऑफर की थी, लेकिन पूजा भट्ट के साथ भी बात नहीं बन पाई. दो-दो एक्ट्रेसेज द्वारा फिल्म को रिजेक्ट किए जाने के बाद ‘राजा हिंदुस्तानी’ के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर इस फिल्म में ‘मिस इंडिया’ बनी ऐश्वर्या राय को कास्ट करना चाहते थे. धर्मेश दर्शन ने बताया था कि ये फिल्म के लीड एक्टर आमिर खान का ही सुझाव था कि फिल्म में किसी नए चेहरे को कास्ट किया जाए.

चल गया करिश्मा का करिश्मा-
ऐश्वर्या राय के साथ आमिर खान की जोड़ी बनती उससे पहले ही ऐश्वर्या को ‘मिस वर्ल्ड’ में भाग लेने के लिए जाना पड़ा. जब यहां भी फिल्म मेकर्स की बात नहीं बनी तो आखिरकार ये फिल्म करिश्मा कपूर की झोली में जा गिरी. इस फिल्म से पहले करिश्मा की कई फिल्में फ्लॉप हो चुकी थीं. लेकिन जब ‘राजा हिंदुस्तानी’ रिलीज हुई तो ऑडियंस पर करिश्मा का करिश्मा कुछ इस कदर छा गया कि रातों-रात ये एक्ट्रेस सुपरस्टार बन गईं.  

Tags: Aamir khan, Karisma kapoor

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें