आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी के बाद 16 अप्रैल यानी शानिवार की रात ‘वास्तु’ में एक बार फिर सितारों की रौनक देखने को मिली. बॉलीवुड के पावर कपल आलिया और रणबीर ने शादी के बाद एक शानदार पार्टी (Alia-Ranbir Wedding Reception) का आयोजन किया, जिसमें इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए. शादी की तरह इस पार्टी में भी जश्न जमकर हुआ. पार्टी में शामिल होने वाले सेलेब्स की झलक तो आपने देख ली, लेकिन अब पार्टी से आलिया-रणबीर की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसको बॉलीवुड एक्ट्रेस और रणबीर कपूर की बहन करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने शेयर किया है.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के रिसेप्शन लुक को देखने के लिए फैंस बेकरार थे. शादी और मेहंदी की तस्वीरों को बाद आलिया और रणबीर के वेडिंग बैश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. मेहमानों के बीच इस पार्टी से मिस्टर एंड मिसेज कपूर की पहली साथ में तस्वीर सामने आई है, जो खूब वायरल हो रही है.
आलिया-रणबीर की इस पार्टी को मेहमानों ने बनाया खास
आलिया और रणबीर के रिसेप्शन पार्टी में शाहरुख खान से लेकर मलाइका अरोड़ा तक बी टाउन के कई स्टार्स ने शिरकत की. कपूर और भट्ट परिवार के सदस्य भी इस रॉकिंग पार्टी का हिस्सा रहे. सभी ने मिलकर आलिया और रणबीर की इस पार्टी को और खास बना दिया.
करिश्मा कपूर ने शेयर की आलिया-रणबीर की PIC
रणबीर की बहन रिद्धिमा ने पार्टी की कुछ इनसाइड तस्वीर शेयर की लोगों को लगा शायद आलिया की झलक भी देखने को मिल जाए, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. लेकिन कुछ देर बाद लोगों की इस मुराद को रणबीर की कजिन करिश्मा कपूर ने पूरा कर दिया. करिश्मा ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- ‘मिस्टर एंड मिसेज रणबीर कपूर के लिए ढेर सारा प्यार’. इसके साथ उन्होंने #aboutlastnight
#merebhaikishaadihai ये दो हैशटैग भी दिए हैं.
मुस्कान जाहिर कर रही है खुशी
करिश्मा ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें रणबीर कपूर और आलिया दोनों अपनी प्यारी सी मुस्कान के साथ बहन करिश्मा के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में दोनों की मुस्कान उनकी खुशी को बयां कर रही है.
रणबीर-आलिया ने पार्टी के लिए चुनी ये ड्रेस
रिसेप्शन की इस तस्वीर में रणबीर ब्लैक सूट में काफी हैंडसम लग रहे हैं. वहीं, आलिया शिमरी ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस पार्टी में ज्यादातक स्टार्स ब्लैक आउटफिट्स में नजर आए, जिससे फैंस ये उम्मीद लगा रहे हैं कि पार्टी के लिए ड्रेस कोड ब्लैक की रखा गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Alia Bhatt, Karisma kapoor, Ranbir kapoor