मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) रिलीज होने को है. फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ऐसे में कार्तिक आर्यन पूरे जोरों-शोरों से फिल्म के प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. बीते दिनों कार्तिक (Kartik Aaryan Video) मुंबई के 4 अलग-अलग पब में आम लोगों के साथ डांस करने को लेकर सुर्खियों में थे और अब वह सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर रूही दोसानी के साथ धमाल मचाते नजर आ रहे हैं. रूही दोसानी (Rohee Dosani) ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कार्तिक आर्यन के साथ भूल-भुलैया 2 के गाने पर मस्ती करती नजर आ रही हैं.
वीडियो में कार्तिक आर्यन रूही दोसानी के साथ भूल-भुलैया 2 के टाइटल ट्रैक पर थिरकते नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि वीडियो में दोनों के साथ मंजुलिका भी है. लेकिन इस बार ये मंजुलिका कोई औरत नहीं बल्की आदमी बना है. वीडियो में डिजिटल क्रिएटर वेदांत चौबे मंजुलिका बने दिखाई दे रहे हैं. जिनका एंटरटेनिंग अंदाज फैंस के बीच पसंद किया जा रहा है. यूजर रूही दोसानी के शेयर किए गए वीडियो पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वीडियो की शुरुआत में रूही दोसानी खुद को एक हवा करती नजर आ रही हैं, जहां उनके पीछे से एक दरवाजा खुलता है और उनके पीछे नजर आते हैं कार्तिक आर्यन और मंजुलिका बने वेदांत चौबे. इसके बाद रूही और कार्तिक आर्यन भूल-भुलैया 2 के टाइटल ट्रैक पर झूमते दिखाई देते हैं और उनके पीछे-पीछे मंजुलिका बने वेदांत भी झूमते नजर आते हैं.
View this post on Instagram
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें, कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भुलैया 2 20 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में दिखाई देंगी. इसके साथ ही तबू, राजपाल यादव, परेश रावल सहित और भी सितारे दिखाई देंगे. कार्तिक आर्यन की भूल-भुलैया 2 का सामना बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की ‘धाकड़’ से होने वाला है. ये फिल्म भी 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood, Kartik aaryan, Social Viral