कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धमाका’ (Dhamaka) नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. रोमांटिक हीरो कार्तिक ने अपनी इस फिल्म से दर्शकों के सामने अपनी एक नई इमेज पेश की है. पहले ही दिन जिस तरह का रिस्पॉन्स और फिल्म समीक्षकों की प्रशंसा मिल रही है, इससे एक्टर बेहद खुश हैं. राम माधवानी (Ram Madhvani) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कार्तिक का पॉवरफुल परफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है. अपनी फिल्म की तारीफ सुन कार्तिक का खुश होना लाजमी हैं. अपनी धमाकेदार फिल्म के लिए ऊपरवाले का शुक्रिया जताने के लिए एक्टर ना सिर्फ मंदिर गए, बल्कि कुछ अलग तरह से खुद को भाग्यशाली बताया.
दरअसल, कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है. इसमें एक्टर का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. तस्वीर में कार्तिक गणपति बप्पा के सामने उनके वाहन मूषक के कान में कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं. बप्पा के सामने दर्शन वाले लोग कार्तिक को देख रहे हैं. कार्तिक ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा ‘आज कान में सिर्फ थैंक यू बोला !! गणपति बप्पा मोरया. इंडस्ट्री से मिल रहे प्यार के लिए खुद को धन्य समझ रहा हूं’.
कार्तिक आर्यन के इस पोस्ट पर फैंस ‘धमाका’ में उनके काम की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. किसी ने लिखा ‘धमाका तो ब्लॉकबस्टर है’तो कोई धमाकेदार हीरो बता रहा है. कोई उन्हें बधाई देता नजर आ रहा है. कार्तिक के इस पोस्ट पर कुछ ही घंटों में लाखों लाइक्स मिल चुके हैं.
मान्यता है कि गणेश जी बुद्धि और विद्या के देव हैं. उनके वाहन मूषक को उनके बेहद करीब माना जाता है. लोगों की आस्था है कि अगर आप कोई बात मूषक के कान में कहते हैं तो वह बहुत जल्दी गणपति तक पहुंच जाती है. लोगों का मानना है कि गणपति अपने प्रिय मूषक की बातों को टाल नहीं पाते हैं और मनोकामना अवश्य पूरी होती है.
बहरहाल, कार्तिक आर्यन की रोमांटिक फिल्मों से इतर कुछ हटकर करने की मनोकामना भी पूरी हो गई है. फिल्म के रिव्यू के आधार पर राम माधवानी ने फिल्म को काफी क्रिस्प और भारतीय परिपेक्ष्य का पूरा ध्यान रखा है. कार्तिक भी अपने कैरेक्टर अर्जुन पाठक की भूमिका में पूरी तरह डूबे हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने भी अच्छा काम किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dhamaka, Kartik aaryan, Ram Madhvani