होम /न्यूज /मनोरंजन /Ashiqui 3: जल्द फ्लोर पर आएगी कार्तिक आर्यन की 'आशिकी 3', अनुराग बसु-भूषण कुमार ने एक्टर संग बनाया प्लान

Ashiqui 3: जल्द फ्लोर पर आएगी कार्तिक आर्यन की 'आशिकी 3', अनुराग बसु-भूषण कुमार ने एक्टर संग बनाया प्लान

कार्तिक आर्यन ने 'आशिकी 3' में लीड रोल निभाएंगे. (फोटो साभारः Instagram @_iam_asif)

कार्तिक आर्यन ने 'आशिकी 3' में लीड रोल निभाएंगे. (फोटो साभारः Instagram @_iam_asif)

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों 'फ्रेडी' को लेकर काफी एक्साइटेड है. इसे अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. इस बीच उन्हों ...अधिक पढ़ें

मुंबई. Kartik Aaryan Ashiqui 3: कार्तिक आर्यन ने कुछ महीने पहले अनाउंसमेंट किया था कि वह बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक फिल्मों से एक ‘आशिकी’ के सीक्वल ‘आशिकी 3’ में काम करेंगे. ‘आशिकी 3’ को अनुराग बसु डायरेक्ट करेंगे और भूषण कुमार इसके प्रोड्यूसर होंगे. हालांकि मेकर्स ने अभी तक फिल्म के लीड एक्ट्रेस के बारे में डिटेल्स शेयर नहीं की है. बीती शाम तीनों- कार्तिक, अनुराग और भूषण एक ऑफिस में साथ देखे गए. संभवतः तीनों ने फिल्म ‘आशिकी 3’ को लेकर चर्चा की और शूटिंग का प्लान बनाया. तीनों सेलेब्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने इस साल 5 सितंबर को एक सोशल मीडिया पोस्ट के ‘आशिकी 3’ की घोषणा की थी. उन्होंने लिखा,”यह दिल दहला देने वाली है!! बासु दा के साथ मेरी पहली फिल्म.” कार्तिक ने इससे पहले एक न्यूज पोर्टल को बताया था कि इस फिल्म में काम करना उनके लिए बेहद खास होगा. उन्होंने ‘आशिकी’ को एक क्लासिक फिल्म बताया और इसके सीक्वल में काम करना अपना सपना बताया.

कार्तिक आर्यन के लिए काफी खास है ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ , बताया 11साल की जर्नी में कैसे मिली नई पहचान

कार्तिक आर्यन ने कहा था,”आशिकी एक एवरग्रीन क्लासिक है. इसे देखकर मैं बड़ा हुआ हूं और ‘आशिकी 3’ (Ashiqui 3) पर काम करना एक सपने के सच होने जैसा है. मैं इस अवसर के लिए भूषण कुमार और मुकेश भट्ट के साथ काम करते हुए खुद को खुशनसीब महसूस कर रहा हूं. मैं अनुराग बसु के काम का बहुत बड़ा फैन रहा हूं और इस पर उनके साथ काम करना निश्चित रूप से मुझे कई तरह से आकार देगा.”

पहले आलिया भट्ट-सिद्धार्थ मल्होत्रा के हाथ में थी फिल्म!

पहले ऐसी चर्चा थी कि ‘आशिकी 3’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट हो सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ‘आशिकी 3’ के निर्माताओं ने फिल्म के बेहतरीन म्यूजिक के साथ जादू बिखेरने के लिए प्रीतम को शामिल किया है.

‘आशिकी’ की पहली दो किस्त सुपरहिट

साल 1990 में रिलीज़ हुई ऑरिजलन ‘आशिकी’ महेश भट्ट ने बाई थी. इसमें राहुल रॉय और अनु अग्रवाल लीड रोल में थे. साल 2013 में मोहित सूरी ने श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर स्टारर दूसरी किस्त बनाई, जोकि पहली फिल्म की तरह ही सुपरहिट साबित हुई.

Tags: Bollywood news, Kartik aaryan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें