कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)’ की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसका हाल ही में टीजर रिलीज किया गया था. मेकर्स अलग-अलग मोशन पोस्टर के जरिए दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ाने में लगे हैं. अकेले टीजर में कार्तिक की एंट्री से ही फैंस दीवाने हो गए थे. फैंस अपने उत्साह को रोक भी नहीं पाए थे कि अब एक और नया पोस्टर आ गया है और रूह बाबा हमेशा की ही तरह कूल लग रहे हैं, साथ ही चुड़ैलों के साथ काफी फ्रेंडली भी दिखाई दे रहे हैं.
कार्तिक ने अपनी हॉरर कॉमेडी के पोस्टर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह रूह बाबा के गेटअप में नजर आ रहे हैं और चुड़ैलों से घिरे हुए हैं. इस पोस्टर में एक्टर को खुशी से हाथ जोड़े हुए एक सोफे पर बैठे देखा जा सकता है, जबकि 4 अन्य भूतनियां उनके चारों ओर बैठी हैं और मंजुलिका उनके पीछे हवा में हैं. पोस्टर को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, “मिलिए मेरी सहेलियों से #रूहबाबा”.
फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
कार्तिक आर्यन के इस पोस्ट पर फैंस के साथ कई सेलेब्स भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “इतना हॉट बाबा होगा तो भूत को भी प्यार हो जाएगा.” तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “कहीं आपको देखकर मंजुलिका भी फिदा ना हो जाए.” इससे पहले एक-एक कर फिल्म की एक्ट्रेसेस कियारा आडवाणी और तब्बू का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया था. आपको बता दें कि ‘भूल भुलैया 2’ ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘भूल भुलैया’ का सीक्वल है, जिसमें अक्षय कुमार, शाइनी आहूजा, विद्या बालन, परेश रावल, अमीषा पटेल और राजपाल यादव मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे.
कार्तिक आर्यन के पास और भी हैं प्रोजेक्ट्स
साल 2007 में आई ‘भूल भुलैया’ खुद ही 1993 की मलयालम फिल्म ‘मणिचित्रथाजु’ की रीमेक थी, जिसका निर्देशन फाजिल ने किया था, जो मलयालम स्टार फहद फासिल के पिता हैं. वहीं, ‘भूल भुलैया 2’ को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है. मुराद खेतानी के साथ टी-सीरीज की तरफ से बनाई गई यह फिल्म 20 मई 2022 को रिलीज होगी. ‘भूल भुलैया 2’ के साथ, कार्तिक आर्यन ‘शहजादा’, ‘फ्रेडी’, ‘कैप्टन इंडिया’ और उसके बाद साजिद नाडियाडवाला की अनटाइटल्ड फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhool Bhulaiyaa 2, Kartik aaryan