'फ्रेडी' 2 दिसंबर को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी. (फोटो साभार: Instagram@kartikaaryan)
नई दिल्ली: रोमांटिक थ्रिलर ‘फ्रेडी’ (Freddy) की जब घोषणा हुई थी, तब कार्तिक आर्यन के फैंस काफी रोमांचित हो गए थे. इस फिल्म में उनका रोल अब तक निभाए गए किरदारों से काफी अलग है. बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड, एनएच स्टूडियोज और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स द्वारा निर्मित, शशांक घोष द्वारा निर्देशित और कार्तिक आर्यन और अलाया एफ के अभिनय से सजी ‘फ्रेडी’ 2 दिसंबर 2022 को विशेष रूप से डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज होगी.
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘फ्रेडी’ डॉ. फ्रेडी जिनवाला की कहानी है, जो एक शर्मीला, अकेला और सामाजिक रूप से अजीब व्यक्ति है, जो अपने मिनिएचर प्लेन्स के साथ खेलना पसंद करता है और उसका एकमात्र दोस्त उसका पालतू कछुआ ‘हार्डी’ है. अजीब ट्विस्ट, टर्न्स और भावनाओं के महाजाल से भरी ‘फ्रेडी’ दर्शकों को उनकी सीटों से बांधे रकने का वादा करती है.
कार्तिक आर्यन फ्रेडी के बहुत ही दिलचस्प किरदार में दिखाई देंगे. उन्होंने हाल में फिल्म में अपने किरदार के लिए की गई तैयारी को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, ‘मैं सचमुच फिल्म की शूटिंग के दौरान ‘फ्रेडी’ की दुनिया में रहता था. मेरे लिए उस दुनिया में रहना और सेट पर जाकर परफॉर्म करना जरूरी था.’
View this post on Instagram
वे आगे कहते हैं, ‘मुझे फ्रेडी की वजह से परेशान करने वाली रातें मिलीं, लेकिन बड़ी तस्वीर पर ध्यान देना अहम था और ‘फ्रेडी’ की शूटिंग के दौरान अपनी रुटीन एक्टिविटीज को कम करने की कोशिश की, ताकि मैं फिल्म और किरदार पर फोकस कर सकूं. इस फिल्म के खत्म होने के बाद, मैं अपने दोस्तों और परिवार से जुड़ा, जिन्होंने मुझे जमीन से जोड़े रखा और इससे मुझे फिर से वास्तविकता और सामान्य जीवन में लौटने में मदद मिली.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Alaya F, Kartik aaryan