कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की अपकमिंग फिल्म ‘धमाका’(Dhamaka) 19 नवंबर को रिलीज होने वाली है. इन दिनों एक्टर फिल्म के प्रमोशन के बिजी हैं. राम माधवानी (Ram Madhvani) के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को लेकर कार्तिक काफी एक्साइटेड हैं. ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) के शो पर भी प्रमोशन करने पहुंचे हुए थे. यूं तो कार्तिक बेहद सुलझे हुए नजर आते हैं लेकिन एक्टर पर अनप्रोफेशनल होने का आरोप लग चुका है. करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म ‘दोस्ताना 2’ (Dostana 2) से बाहर होने के बाद लंबे समय तक कार्तिक सुर्खियों में बने रहें. उनकी बहुत आलोचना हुई थी. हालांकि तब ना तो करण ना ही कार्तिक ने किसी तरह का बयान दिया था. अब लंबे समय बाद कार्तिक ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
कार्तिक आर्यन को फैमिली के लिए बुरा लगता है
कार्तिक आर्यन ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब उनको ट्रोल किया जाता है, या आलोचना की जाती है तो ऐसे हालात में सबसे ज्यादा असर उनकी मम्मी पर पड़ता है. करण जौहर वाले मामले में निगेटिव खबरों पर कार्तिक का कहना है कि कई बार जब चीजें बढ़ा-चढ़ा कर पेश की जाती हैं तो एक हद तक प्रभावित होते हैं. ऐसे हालात में मुझे अपनी फैमिली के लिए बुरा लगता है. क्योंकि वो लोग फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हैं.
मम्मी को बहुत समझाता हूं-कार्तिक
कार्तिक आर्यन ने सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में निगेटिव खबरों पर बात की. कार्तिक ने कहा कि ‘कई बार मैं खुद से पूछता हूं कि ऐसा क्यों हो रहा है. खुद से ज्यादा मुझे अपनी फैमिली के लिए लगता है कि क्योंकि उन्हें इस दुनिया से नहीं है. मैं इस इंडस्ट्री से हूं, मुझे पता है कि जब तक आप अपने काम पर ध्यान देंगे बाकी किसी चीज से फर्क नहीं पड़ेगा. लेकिन मेरे फैमिलीवाले परेशान हो जाते हैं. मुझे बस इसी बात की चिंता होती है. मम्मी को बहुत समझाता हूं. वर्ना कोई फर्क नहीं पड़ता. मुझे पता है कि मेरा काम हमेशा बोलेगा’.
मैंने एथिक्स से कभी समझौता नहीं किया-कार्तिक
कार्तिक आर्यन ने आगे कहा कि ‘अपनी फाइनेंशियल कंडीशन देखते हुए कभी-कभी मैंने पैसों की खातिर फिल्में चूज की हैं. उस वक्त मेरे पास पैसा नहीं था लेकिन कभी अपने एथिक्स से समझौता नहीं किया. मेरे पास च्वाॉयस नही थी. अब ऐसा नहीं है’.
View this post on Instagram
हाल ही में कार्तिक आर्यन अपने दोस्त के साथ सड़क पर चाइनीज खाते हुए देखे गए थे. इस दौरान एक्टर ने कार की बोनट पर प्लेट रखी हुई थी. कार्तिक की फिल्म धामाका 19 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Karan johar, Kartik aaryan, Ram Madhvani