इन फिल्मों को क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया था.
नई दिल्ली- इन दिनों किसी भी बॉलीवुड फिल्म को कामयाब बनाने के लिए फिल्म में अच्छी स्टार कास्ट होने के साथ दमदार कहानी भी चाहिए होती है. लेकिन कुछ साल पहले बॉलीवुड में सिर्फ बड़े एक्टर्स के नाम पर ही फिल्में चल जाया करती थीं. जहां एक तरफ बड़े स्टार्स की मौजूदगी में कमजोर स्टोरी लाइन वाली फिल्में भी बॉक्स-ऑफिस पर करोड़ों कमा लेती थीं. तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसी फिल्में भी हैं जो दमदार कहानी और जबरदस्त अभिनय होने के बावजूद अपनी लागत तक वसूल नहीं कर पाईं.
इन फिल्मों को क्रिटिक्स ने तो खूब सराहा लेकिन ये ऑडियंस को थिएटर तक खींच लाने में कामयाब नहीं हो पाईं. तो चलिए आज आपको बॉलीवुड की ऐसी 7 अंडररेटेड फिल्मों के बारे में बताते हैं जो बॉक्स-ऑफिस पर भले ही फ्लॉप रही हों लेकिन इनकी कहानी बड़ी-बड़ी हॉलीवुड फिल्मों से भी बेहतर है.
ट्रैप्ड-
2016 में आई विक्रमादित्य मोटवानी और अनुराग कश्यप की फिल्म ‘ट्रैप्ड’ ने कई सारे क्रिटिक्स अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे. इस फिल्म में राजकुमार राव की एक्टिंग किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकती है. तगड़ी एक्टिंग और स्क्रिप्ट के बावजूद ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. ये फिल्म कुल 2 करोड़ 85 लाख का ही कलेक्शन दर्ज कर पाई थी.
हर किस्से के हिस्से: कामयाब-
रिटायर होने वाले एक सपोर्टिंग एक्टर के जीवन पर आधारित इस फिल्म में संजय मिश्र लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके अभिनय ने क्रिटिक्स का तो दिल जीत लिया था, लेकिन ऑडियंस को ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई. 2018 में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी.
द डेथ इन द गंज-
कोंकणा सेन शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्रांत मेस्सी और कलकी कोचलिन जैसे प्रतिभाशाली कलाकार होने के बावजूद ये फिल्म पिट गई थी. इस फिल्म ने क्रिटिक्स को तो खुश कर दिया था, लेकिन ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर 2 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई थी.
अलीगढ़-
2016 में आई फिल्म ‘अलीगढ़’ में राजकुमार राव और मनोज बाजपेयी की लाजवाब परफॉरमेंस देखने को मिली थी. जबरदस्त स्टोरी लाइन और उम्दा अभिनय होने के बाद भी ये फिल्म अपनी लागत तक वसूल नहीं कर पाई थी. 11 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने केवल 4.27 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया था.
सोनचिड़िया-
2019 में आई ये फिल्म डाकुओं के समूह पर आधारित थी. इस फिल्म के सभी कलाकारों ने फिल्म में अपनी जान झोंक दी थी फिर भी ये फिल्म बुरी तरह पिट गई थी. 22 करोड़ रुपये की लागत से बनी ये फिल्म महज 10 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन दर्ज कर पाई थी.
कारवां
इरफान खान, मिथिला पालकर और दुलकर सलमान की ये फिल्म एडल्ट लाइफ को बेहतरीन तरीके से दर्शाती है. इस फिल्म को देखकर किसी का भी दिल खुश हो सकता है. लेकिन ये फिल्म ऑडियंस को थिएटर तक नहीं ला पाई थी. 23 करोड़ रुपये की लागत से बनी ये फिल्म केवल 26 करोड़ 40 लाख रुपये का ही बिजनेस कर पाई थी.
मुल्क
अनुभव सिंहा की लीगल ड्रामा फिल्म ‘मुल्क’ में ऋषि कपूर और तापसी पन्नू की एक्टिंग देखने लायक थी. इन दोनों ही कलाकारों ने अपने अभिनय से सबके होश उड़ा दिए थे. लेकिन ये फिल्म कमाई के मामले में औंधे मुंह गिरी थी. हालांकि, इस फिल्म ने बेस्ट स्टोरी और बेस्ट फिल्म क्रिटिक अवॉर्ड जीता था.
.
Tags: Manoj Bajpayee, Rajkumar Rao, Tapsee pannu
आखिरी मैच में महेंद्र सिंह धोनी नहीं खोल पाए खाता, गोल्डन डक करने वाला गेंदबाज कौन, किसने किया आउट?
छठी बार ट्रॉफी जीतकर कहा अलविदा, चेन्नई का चैंपियन हुआ रिटायर, अब कभी नहीं उतरेगा IPL में खेलने
250 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी, जडेजा ने छुड़ाए हार्दिक पंड्या के छक्के, चेन्नई को चैंपियन बना रच दिया इतिहास