इन दिनों कैटरीना कैफ प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. (फोटो साभार: Instagram@katrinakaif)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की पहली मैरिज ऐनिवर्सरी में सिर्फ 2 दिन बाकी है. 9 दिसंबर को ये कपल अपनी पहली शादी की सालगिरह सेलिब्रेट करने वाला है. ऐसे में कैटरीना कैफ पति के साथ हिल स्टेशन भी पहुंच गई हैं. इसका सबूत खुद कैटरीना कैफ ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दिया है. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा पोस्ट से फैंस को सरप्राइज कर दिया है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैटरीना ने इसका क्रेडिट विक्की कौशल को दिया है.
विक्की और कैटरीना अपनी पहली मैरिज ऐनवर्सरी के लिए वादियों के बीच पहुंच चुके हैं. इस खूबसूरत जगह से हाल ही में कैटरीना ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरं किसी और ने नहीं बल्कि कैट के पति अभिनेता विक्की कौशल ने क्लिक की हैं. कुछ समय पहले कैटरीना की प्रेग्नेंसी की बात भी सामने आई थी. एक्ट्रेस के एयरपोर्ट लुक को देखते हुए लोगों ने कयास लगाया था कि वह प्रेग्नेंट हैं.
हिल स्टेशन पहंचीं कैटरीना कैफ
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के चहीते कपल में से एक हैं. फैंस उन्हें जहां भी साथ देखते हैं काफी खुश होते हैं. सोशल मीडिया पर अब ऑन स्क्रिन पर दोनों को साथ देखने के लिए फैंस अपील करने लगे हैं. ऐसे में मैरिज ऐनिवर्सरी पर अपने चहीते कपल को यूं हिल स्टेशन पर देखकर फैंस भी काफी खुश हैं. शेयर की गई फोटो में कैटरीना ने जींस और लूज स्वेटर पहना हुआ है. इन फोटोज के कैप्शन में कैटरीना ने लिखा, पहाड़ों में. फोटो क्रेडिट में लिखा है, हसबैंड. कैटरीना की इन फोटोज पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
इस वजह से होने लगी थी प्रेग्नेंसी की चर्चा
बता दें कि बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का एक वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उनके लुक को देख फैंस एक बार फिर उनके प्रेग्नेंट होने की बात कर रहे थे. इस वीडियो में कैटरीना लूज फिट टीशर्ट में नजर आई थीं. कई लोगों ने उनके प्रेग्नेंट होने के कमेंट्स किए थे. फिलहाल उनके फैंस दोनों की पहली ऐनिवर्सरी की तस्वीरों को लेकर एक्साइटेड हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news, Katrina kaif, Vicky Kaushal