कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की लव स्टोरी.
मुंबई: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने 9 दिसंबर 2021 को धूमधाम के साथ शाही शादी रचाई थी.राजस्थान में हुई रॉयल वेडिंग खूब सुर्खियो में रही. बी-टाउन की पॉपुलर जोड़ी अपनी शादी की पहली सालगिरह पहाड़ों की हसीन वादियों में सेलिब्रेट कर रही है. दोनों वकेशन पर हैं और कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर पहाड़ों से फोटो शेयर की है जो उनके पति विक्की ने क्लिक की है.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादियों में से एक रही. अब इनकी शादी के पहली सालगिरह पर दोस्त, फैमिली और फैंस की तरफ से बधाई मिल रही है. चलिए एक नजर डालते हैं विक्की-कैटरीना की फ्रेंडशिप से लेकर शादी तक की कहानी पर. सबसे पहले इस वीडियो को देखिए-
Up next on the Koffee couch, Vicky and the donor! #KoffeeWithKaran #KoffeeWithVicky #KoffeeWithAyushmann pic.twitter.com/YD61Ls887j
— Star World (@StarWorldIndia) December 9, 2018
‘कॉफी विद करण’ से हुई थी शुरुआत
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की कहानी करण जौहर के फेमस चैट शो ‘कॉफी विद करण’ पर शुरू हुई थी.कैटरीना ने कंफेस किया था कि वह विक्की के साथ अच्छी लग सकती हैं. एक दूसरे एपिसोड में जब करण ने विक्की से कहा कि कैटरीना को उरी में उनका काम पसंद आयाऔर कहा कि वे स्क्रीन पर एक अच्छी जोड़ी बनाएंगे तो विक्की के खुशी का ठिकाना नहीं था.
Vicky and Katrina did that ❤️#SabKaushalMangalHai #VickyKatrinaWedding #KatrinaKaif #VickyKaushal pic.twitter.com/m8qYKQLIk9
— cher (@gcrazyxb) December 5, 2021
अवॉर्ड फंक्शन में विक्की ने मजाक में पूछा था
इसके बाद अनुपमा चोपड़ा के पॉडकास्ट शोपर विक्की और कैटरीना की केमिस्ट्री खुलकर सामने आई थी. इसके बाद ये खबर फैल गई कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, हालांकि दोनों ने चुप्पी साधे रखी. इसके बाद दोनों एक अवॉर्ड फंक्शन में देखे गए. कैटरीना को स्टेज पर बुलाया और विक्की ने ड्रामा करते हुए पूछा ‘मुझसे शादी करोगी ? . फिर कहा कि शादियों का सीजन चल रहा है, तो मैंने सोचा मैं भी पूछ लूं, मुझसे शादी करोगी ?’. इस पर कैटरीना शर्माते हुए नजर आईं.
लेकिन किसे पता था कि ये मजाक नहीं बल्कि सच होने वाला था. इसके बाद कई ऐसे मौके आए जब विक्की ने अपनी फीलिंग कैटरीना तक पहुंचाई. बहरहाल 9 दिसंबर 2021 को शादी करने के बाद विक्की और कैटरीना अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Katrina kaif, Vicky Kaushal