कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के पावर कपल हैं. (फोटो साभार: कैटरीना कैफ इंस्टाग्राम)
मुंबई; Katrina Kaif Vicky Kaushal Video: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) जब से शादी के बंधन में बंधे हैं. दोनों अपने काम के सिलसिले में एक-दूसरे को बहुत कम टाइम दे पाते हैं. इस बात का खुलासा खुद कैटरीना कैफ कई बार कर चुकी हैं. बीते दिनों ये कपल राजस्थान वेकेशन से लौटा है. सोशल मीडिया पर इस कपल की तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हुई थी. अब इन दोनों लव बर्ड का एक और वीडियो सामने आया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
सामने आए वीडियो में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विक्की कौशल, कैटरीना अकेले नहीं हैं, बल्कि उनके साथ दो और लोग नजर आ रहे हैं. विक्की इस वीडियो में कुछ परफॉर्म करते दिख रहे हैं, जबकि कैटरीना विक्की के इस अंदाज पर शर्माकर हंसती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के सामने आने के कुछ समय बाद ये तेजी से वायरल होने लगा. ये वीडियो कब का और कहां का है, फिलहाल, इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है.
राजस्थान है फेवरेट जगह
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ हाल ही में राजस्थान ट्रिप एन्जॉय करने गए थे. कैटरीना-विक्की ने पिछले साल राजस्थान में अपनी शाही शादी भी रचाई थी. साल 2022 के आखिर में छुट्टी मनाने के लिए भी उन्होंने राजस्थान को ही चुना. इन सब बातों को देखते हुए लगता है कि राजस्थान इस कपल की फेवरेट जगह है. इसलिए मौका मिलते ही ये कपल वेकेशन एंजॉय करने वहां पहुंच जाता है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
हाल ही में सामने आए इस वीडियो में विक्की कौशल एक म्यूजिक पर कुछ परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कैटरीना कैफ अपने लविंग हसबैंड विक्की कौशल का डांस देख, खुशी से शर्माती हुईं नजरें झुकाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में कैटरीना काफी खूबसूरत लग रही हैं. फैंस को भी अपनी फेवरेट जोड़ी का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. फैंस इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि दो-ढाई साल चोरी चुपके से डेट करने के बाद 9 दिसंबर साल 2021 में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बंधन में बंधे थे. ये शादी भी बेहद गुपचुप तरीके से की गई थी. लेकिन मीडिया को इस शादी की भनक लग ही गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Katrina kaif, Vicky Kaushal
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठेंगे बाहर, टीम मैनेजमेंट का फैसला: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!